संघ प्रमुख के दौरे पर शुरू हुई राजनीति, कांग्रेस बोली- जनाधार घटने से RSS चिंतित!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1102176

संघ प्रमुख के दौरे पर शुरू हुई राजनीति, कांग्रेस बोली- जनाधार घटने से RSS चिंतित!

संघ प्रमुख मोहन भागवत आज उज्जैन दौरे पर आ रहे हैं. मोहन भागवत अगले चार दिनों तक एमपी में ही रहेंगे. उनके इस दौरे को लेकर अब सियासत भी होने लगी है. 

फाइल फोटो

प्रमोद शर्मा/भोपालः संघ प्रमुख मोहन भागवत आज उज्जैन दौरे पर आ रहे हैं. मोहन भागवत अगले चार दिनों तक एमपी में ही रहेंगे. उनके इस दौरे को लेकर अब सियासत भी होने लगी है. कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि घटते जनाधार से आरएसएस चिंतित नजर आ रही है. वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस की इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

सफदर नागौरी ने गजब का प्लान बनाकर जेल में खोदी थी सुरंग, 6 साल की मेहनत एक पपीते ने कर दी थी बेकार!
   
घटने जनाधार से चिंतित: कांग्रेस 
संघ प्रमुख के दौरे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा के घटते जनाधार से आरएसएस चिंतित नजर आ रही है. कमलनाथ के ''घर चलो घर-घर चलो'' अभियान और ट्रेनिंग कैंप की अपार सफलता से आरएसएस चिंतित हो गई है.

नींद में भी आरएसएस दिख रही- बीजेपी
आरएसएस प्रमुख के एमपी दौरे को लेकर सियासत और कांग्रेस के बयान पर भाजपा के हितेश बाजपेयी ने कहा की संघ की बैठके पूर्व निर्धारित होती हैं. इनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस को सोते जागते संघ के अलावा कोई नहीं दिखाई देता है. आरएसएस से पूरी कांग्रेस डरती है. 

कचरे से चलेंगी 400 बसें! PM मोदी आज करेंगे एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट का लोकार्पण

प्रांत पदाधिकारियों की बैठक में होंगे शामिल
संघ प्रमुख मोहन भागवत उज्जैन में प्रांत पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे और बैठक को संबोधित करेंगे. साथ ही संघ के वार्षिक कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी. मोहन भागवत उज्जैन में संगठन के काम और उसके भविष्य को लेकर भी संगठन के अन्य अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे. संघ के विस्तार पर भी चर्चा की जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news