मध्य प्रदेश के 10 जिलों में गुरुवार को कोल्ड डे था. ग्वालियर-चंबल के ज्यादातर इलाकों में 29 और 30 जनवरी को ठंड कम होने के आसार नहीं है.
Trending Photos
भोपालः मकर संक्रांति के बाद सूर्य के पृथ्वी के पास आने से सर्दी कम होने लगती है, वातावरण में गर्मी महसूस होती है. लेकिन मकर संक्रांति के बाद भी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही. 29 जनवरी को मध्य प्रदेश के 8 जिलों में कोल्ड डे रहा, जिनमें प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले शामिल रहे.
यह भी पढ़ेंः- बुजुर्गों को 'कचरा' समझने वाले कर्मचारियों का जनता ने बनाया video, वायरल हुआ तो अफसर-कर्मचारियों पर गिरी गाज
इन जिलों मे नहीं थम रहा ठंड का असर
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश वासियों को अगले कुछ दिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी. भोपाल समेत ज्यादातर इलाकों में ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तर से सूखी व सर्द हवा आने के चलते अगले कुछ दिन ठंड का कहर नहीं थमेगा. शुक्रवार को प्रदेश के 10 जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से भी कम दर्ज किया गया. भोपाल, इंदौर, दमोह, उज्जैन और ग्वालियर चंबल के 4 जिलों में शुक्रवार को कोल्ड डे रहा.
इन जिलों को नहीं मिलेगी ठंड से राहत
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भोपाल, सागर और टीकमगढ़ में न्यूनतम 5 डिग्री, दतिया, खजुराहो और गुना में न्यूनतम 6 डिग्री, रतलाम और सतना में न्यूनतम 7 डिग्री और खंडवा का तापमान न्यूनतम 8 डिग्री रहने वाला है. इन जिलों में सोमवार 1 फरवरी तक राहत मिलने के आसार नहीं है. बताया गया है कि 3 फरवरी से मौसम में कुछ गर्मी रहेगी.
यह भी पढ़ेंः- Budget के लिए कांग्रेस ने भेजे मोदी सरकार को सुझाव, इन सेक्टर्स पर फोकस करने की दी सलाह
यह भी पढ़ेंः- MP की बेटी का कमालः 12 हजार फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, माइनस 20 डिग्री में गाया राष्ट्रगान
WATCH LIVE TV