MP में 17000 Pay कर 1 महीने के गोद ले सकते हैं TIGER और LION, जानें प्लान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh856992

MP में 17000 Pay कर 1 महीने के गोद ले सकते हैं TIGER और LION, जानें प्लान

आपको अगर वन्य प्राणियों में रुचि है तो आपके पास मौका है कि आप अपने पसंदीदा वन्यप्राणी को 17 हजार रुपये देकर पूरे एक महीने के लिए गोद ले सकते है.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: आपको अगर वन्य प्राणियों में रुचि है तो आपके पास मौका है कि आप अपने पसंदीदा वन्यप्राणी को 17 हजार रुपये देकर पूरे एक महीने के लिए गोद ले सकते है. हालांकि यह योजना एक जनवरी 2009 से वन्यप्राणियों को गोद लेने की शुरू की गई थी. लेकिन पर्यटकों का इस ओर रुझान लगातार कम होता रहा. योजना की शुरूआत में जहां वन्य प्राणियों को गोद लेने की होड़ लगी रहती थी. वहीं अब केवल संस्थाएं ही इन्हें गोद ले रही हैं. 

PM Kisan Scheme: 10 अप्रैल से खाते में आएंगे 2000 रुपए, तुरंत करा लें यह काम !

एक महीने के लिए गोद ले सकते है
वहीं वन विभाग के प्रबंधन का कहना है कि अब कोई भी एक महीने के लिए भी वन्य प्राणी को गोद ले सकता है. वन विहार के डायरेक्टर का कहना हैं कि पहले लोग बच्चों के जन्मदिन, शादी की सालगिराह, या कुछ अपने निजी कार्यक्रम में अजगर, घड़ियाल मगरमच्छ आदि को गोद लिया करते थे. लेकिन अब व्यक्तिगत रूप से लोग आगे नहीं आ रहे है.

गोद लेने में मिलेगी टैक्स में छूट
एक जनवरी 2009 से शुरू हुई इस योजना में लोगों को इनकम टैक्स में छूट भी दी जाती है. अधिकारियों ने बताया कि वन्यप्राणी को गोद लेने या टाइगर रिजर्व में कोई वस्तु दाने करने पर भी टैक्स की धारा 80-G के तहत छूट मिलती है.

मध्य प्रदेश में दो दिन बाद मौसम के बिगड़ने के आसार, इन जिलों में हो सकती है बारिश

गोद लेने की लिए जानिए कीमतों के बारें में...

वन्यप्राणी        एक साल    छह महीने   तीन महीने एक महीने
सिंह    2 लाख 1 लाख        50 हजार   17 हजार
तेंदुआ   1 लाख    50 हजार 25 हजार 9 हजार
बाघ      2 लाख    1 लाख    50 हजार 17 हजार
भालू     1 लाख  50 हजार   25 हजार 9 हजार
अजगर       8000    4500  2300 800 
मगरमच्छ          36,000 19 हजार  10 हजार  4 हजार
सियार        30,000  16 हजार    9 हजार 3500
घड़ियाल            50,000  26 हजार  14 हजार 5 हजार
हायना        36,000 19 हजार    10 हजार  4 हजार

Trending news