NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम से होने वाले फायदों और इसमें निवेश कैसे करें? इसके बारे में बताएंगे.18 से 60 साल तक की उम्र के लोग NPS में निवेश कर सकते हैं. जो लोग इसमें निवेश करवाना चाहते हैं, वे किसी भी सरकारी और निजी बैंक में जाकर NPS योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: फाइनेंशियल प्लानिंग हर किसी के लिए सबसे जरूरी काम है. जो लोग अपने बुढ़ापे या नौकरी से रिटायरमेंट के बाद अपना जीवन बिना किसी चिंता के बिताना चाहते हैं, उनके लिए NPS(नेशनल पेंशन सिस्टम) सबसे बेहतर ऑप्शन है. ये हमारे देश में काफी ज्यादा लोकप्रिय भी है. ये खबर उन लोगों के लिए है जो रिटायरमेंट के बाद खुशी से अपनी लाइफ जीना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-Paytm से भी बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट, जानिए क्या है बुकिंग का तरीका
आज हम आपको NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम से होने वाले फायदों और इसमें निवेश कैसे करें? इसके बारे में बताएंगे.18 से 60 साल तक की उम्र के लोग NPS में निवेश कर सकते हैं. जो लोग इसमें निवेश करवाना चाहते हैं, वे किसी भी सरकारी और निजी बैंक में जाकर NPS योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं. लगभग सभी बैंकों में NPS की योजना के तहत खाते खोले जाते हैं.
ये भी पढ़ें-10वीं पास बेरोजगार युवाओं को 10 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपए तक की मदद दे रही सरकार, जानिए क्या है योजना?
म्युचुअल फंड की तरह ही है NPS
NPS(नेशनल पेंशन सिस्टम) एक तरीके से म्युचुअल फंड की तरह ही मैनेज किया जाता है. इसमें इक्विटी, कॉरपोरेट बॉन्ड और गवर्नमेंट सिक्युरिटीज में निवेश किया जाता है. ये केवल सरकारी ही नहीं बल्कि प्राइवेट कर्मचारियों के लिए भी है. निवेशक को अपनी नौकरी के दौरान हर महीने कुछ राशि जमा करानी पड़ती है. जिसे रिटायरमेंट के बाद इसका एक हिस्सा निकाल सकते हैं और बाकी की रकम नियमित आय के तौर पर ले सकते हैं.
प्री-मैच्योर होने से पहले कर सकते हैं निकासी
NPS में आपके पास पॉलिसी मैच्योर होने से पहले ही प्री-मैच्योर निकासी का ऑप्शन भी होता है. इसमें विशेष परिस्थितियां आने पर प्री-मैच्योर निकासी भी की जा सकती है. लेकिन केवल नया व्यापार शुरू करने, घर खरीदने या बनाने, शादी, बच्चों की पढ़ाई व लिस्टेड बीमारी आदि के लिए ही प्री-मैच्योर निकासी की जा सकती है.
घर बैठे ओपन होता है अकाउंट
जो लोग NPS मे अपना खाता खुलवाना चाहते हैं, वो घर बैठे भी ओटीपी के माध्यम से अपना खाता खुलवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-BUDGET 2021-22: भारतीय बजट के बारे में 20 ऐसे रोचक तथ्य जो आप शायद न जानते हों, यहां पढ़ें
ऐसे खोलें खाता
जो अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से NPS खाता खोलना चाहते हैं, वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त कर NPS अकाउंट खुलवा सकते हैं. पीएफआरडीए ई-हस्ताक्षर के माध्यम से ऑनलाइन पेपरलेस NPS खाता खोलने की सुविधा भी दे रहा है.
वॉलेंटियर कंट्रीब्यूशन
इस योजना में निवेशक को वॉलेंटियर कंट्रीब्यूशन की सुविधा भी मिलती है. जिसमें वे किसी वित्तीय वर्ष में किसी भी समय योगदान कर सकता है और वह राशि बदल सकता है. जिसे वह अलग रखना चाहता है और हर साल बचाता है. इसके अलावा निवेशक का ट्रांसफर होने या शहर बदलने की स्थिति में वह अपने NPS खाते को कहीं से भी संचालित कर सकता है.
Watch LIVE TV-