तुलसी सिलावट समेत तीन BJP नेता कोरोना पॉजिटिव, शिवराज और सिंधिया ने किया ऐसा ट्वीट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh719646

तुलसी सिलावट समेत तीन BJP नेता कोरोना पॉजिटिव, शिवराज और सिंधिया ने किया ऐसा ट्वीट

मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज के बाद एक मंत्री समेत तीन भाजपा नेताओं में कोरोना लक्षण सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल व ग्वालियर के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी की कोरोना पॉजिटिव आई है.

तुलसी सिलावट समेत तीन BJP नेता कोरोना पॉजिटिव, शिवराज और सिंधिया ने किया ऐसा ट्वीट

भोपाल: मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज के बाद एक मंत्री समेत तीन भाजपा नेताओं में कोरोना लक्षण सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल व ग्वालियर के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी की कोरोना पॉजिटिव आई है. इतना ही तुलसी सिलावट की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया था कि कोई लक्षण न होने पर भी मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसमें उनकी और उनकी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. तुलसी ने कहा कि उन्हें विश्वास है आप सबकी शुभ कामनाओं से हम कोरोना को हराएंगे और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे. साथ ही उन्होंने अपने साथियों से टेस्ट करवाने का आग्रह किया है. 

सुहास भगत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राज्यपाल लालजी टंडन की अंत्येष्टि में शामिल लखनऊ गए थे. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज के साथ विशेष विमान से लखनऊ गए कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है. जबकि उनके साथ गए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. 

मध्य प्रदेश में क्वॉरंटीन हुई सरकार!, 'वर्क फ्रॉम अस्पताल' कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज

सीएम शिवराज से संपर्क में आने वाले कई अधिकारियों और मंत्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. हालांकि भदौरिया के पॉजिटिव आने के बाद ही सुहास भगत ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे. 

तुलसी सिलावट के कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम शिवराज ने ट्वीट किया है. सीएम ने लिखा कि मैं आपके और आपकी धर्मपत्नी के पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. 

वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, ''मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी एवं उनकी धर्म पत्नी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली. मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Trending news