वैक्सीन की कमीः MP में युवा कांग्रेस का विरोध, नेता बोले- 'ऐसे तो वैक्सीनेशन में तीन साल लगेंगे'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh904352

वैक्सीन की कमीः MP में युवा कांग्रेस का विरोध, नेता बोले- 'ऐसे तो वैक्सीनेशन में तीन साल लगेंगे'

मध्य प्रदेश के साथ ही देशभर में वैक्सीन की कमी है. उसी के चलते कोविन ऐप पर वैक्सीन स्लॉट बुकिंग में भी परेशानी आ रही है. 

उज्जैन में युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया

उज्जैन: देशभर में वैक्सीनेशन का तीसरा फेज 1 मई से शुरू हुआ, जिसके तहत 18 से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हुई. फिलहाल वैक्सीन की कमी के चलते ज्यादा लोगों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा, जिसे देखते हुए युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. यहां उज्जैन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि अगर मोदी सरकार वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा पा रही है तो यह काम राष्ट्रपति को सौंपा जाए.

'ऐसा ही चलता रहा तो तीन साल लगेंगे'
मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 18+ के युवाओं को वैक्सीनेशन का स्लॉट नहीं मिल पा रहा है. इसी से नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि एक मई से शुरू हुए वैक्सीनेशन में अब तक जिले के 8 हजार युवाओं को ही वैक्सीन लग सकीं. ऐसा ही चलता रहा तो उज्जैन के सभी युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज लगने में ही तीन साल लग जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः- विमान से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए खुशखबरीः RT-PCR रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म, जानें नई गाइडलाइंस

अनोखे अंदाज में किया विरोध
युवा कार्यकर्ताओं का विरोध करने का अंदाज भी अनोखा था, यहां कार्यकर्ता व पार्टी जिला अध्यक्ष ने बैनर को कपड़े की तरह पहना. उन पर लिखा, "मोदी जी हम युवाओं की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी? अगर ये सवाल पूछना अपराध है तो हां मैं अपराधी हूं." शहर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह के विरोध पर पाबंदी है, बावजूद उसके युवा कार्यकर्ताओं का विरोध उच्च स्तर पर देखने को मिला.

'स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए'
उज्जैन जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. उनका आग्रह है कि राष्ट्रपति स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी अपने हाथों में लेकर स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा दिलवाएं. तहसीलदार श्रीकांत शर्मा ने कहा कि वैक्सीन बढ़ाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.

यह भी पढ़ेंः- राजीव गांधी किसान सम्मान: 22 लाख किसानों के खाते में आज आएगा पैसा, CM बघेल भेजेंगे 1500 करोड़

WATCH LIVE TV

Trending news