मौसम अलर्ट: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम? अगले 48 घंटों के वेदर अपडेट में जानें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh821319

मौसम अलर्ट: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम? अगले 48 घंटों के वेदर अपडेट में जानें

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दोनों ही राज्यों के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के कारण अगले कुछ दिनों तक कोहरा और धुंध का मिला-जुला असर दिखाई देगा. दिन के तापमान में करीब एक डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल/रायपुर: दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में चक्रवात बनने से अरब सागर से नमी आने लगी है. इसके चलते छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बाद छाए हुए हैं. मौसम पर इसका सीधा असर पड़ा है. दोनों राज्यों में रात के वक्त ठंड में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दोनों ही राज्यों के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के कारण अगले कुछ दिनों तक कोहरा और धुंध का मिला-जुला असर दिखाई देगा. दिन के तापमान में करीब एक डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

अफसरों के कॉन्फ्रेंस में बोले CM शिवराज, पहले जरूरी लोगों को लगे Covid टीका, मैं बाद में लगवाऊंगा

अगले 48 घंटों में हो सकती है बारिश 
बादल छाने से दिनभर की गर्मी ऊपरी वायुमंडल में वापस नहीं जा पाती है. इसके कारण तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी बढ़ती है. अगले 48 घंटों में फिर से बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं. रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर के ऊपर सक्रिय है. इसके प्रभाव से प्रदेश में 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर तक दक्षिण पूर्व से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है. इस हवा से प्रदेश के मध्य और दक्षिणी भाग प्रभावित हैं. यहां मध्यम स्तर के बादल छाए हुए हैं, बारिश भी हो सकती है.

मध्य प्रदेश में कहां कितनी बारिश हुई
इससे पहले श्योपुर सिटी में 30.9 मिमी, बड़ौदा में 25.0 मिमी, वीरपुर में 11.0 मिमी, विजयपुर में 3.0 मिमी, मंदसौर के मल्हारगढ़ में 26.8 मिमी, संजीत में 8.0 मिमी, धुंधड़का में 6.0 मिमी, सिटी और कयामपुर में 1.0 मिमी, नीमच के मनासा में 17.0 मिमी, सिटी में 5.0 मिमी, भिंड के अटेर में 8.0 मिमी, सिटी में 2.0 मिमी, मुरैना के सबलगढ़ में 7.0 मिमी और कैलारस में 5.0 मिमी रिकॉर्ड की गई. आगामी 48 घंटों में फिर से बारिश हो सकती है.

चिड़िया रोज खिड़की पर चोंच से खटखटा रही थी, ट्विटर यूजर ने IFS अफसर से पूछी वजह?

छत्तीसगढ़ में कैसा है मौसम का हाल
इस बीच मौसम में गर्मी का एहसास बढ़ गया है. राजधानी रायपुर के तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ है. सोमवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया. एक दिन पहले यह तापमान 14.9 दर्ज हुआ था. माना हवाई अड्‌डे पर आज का न्यूनतम तापमान 16.6 और लाभांडी में 13.8 दर्ज हुआ है. आज दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान राजधानी के सामान्य न्यूनतम तापमान 12.7 और 12 डिग्री सेल्सियस से अधिक है.

इंदौर: नशे में धुत लड़की ने बीच सड़क मचाया उत्पात, समझाने पर लोगों को देती रही गलियां

छत्तीसगढ़ में जगदलपुर में ज्यादा ठंड
उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग को प्रदेश का सबसे ठंढा भौगोलिक क्षेत्र माना जाता है. लेकिन रविवार-सोमवार की रात जगदलपुर सरगुजा के मुख्यालय अम्बिकापुर से अधिक ठंढा रहा. अम्बिकापुर का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सरगुजा के एक और शहर बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री दर्ज हुआ.

WATCH LIVE TV

Trending news