मांगी मजदूरी मिली मौत, जिसके लिए दिन-रात किया काम उसने इस तरह छीनी जिंदगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh874067

मांगी मजदूरी मिली मौत, जिसके लिए दिन-रात किया काम उसने इस तरह छीनी जिंदगी

आरोपी ने बताया कि रामपाल मर्सकोले बार-बार मजदूरी के पैसे मांगने घर पर आता था. इतना ही नहीं वह सबके सामने उसे बेइज्जत किया करता था. इसी बात से नाराज होकर उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया. 

सांकेतिक तस्वीर

बैतूल: मध्य प्रदेश बैतूल जिले में अपनी मेहनत का पैसा मांगने के बदले एक मजदूर को अपनी जान गवानी पड़ी. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जब बैतूल के ग्राम ग्वारीढ़ाना निवासी रामपाल मर्सकोले अपने मजदूरी के पैसे लेने गुलाब सलामे नाम के एक व्यक्ति के पास ग्राम पीसाजोड़ी गया था. तभी गुलाब सलामे ने पत्थर से उसका कुचलकर हत्या कर दी.

कोतवाली पुलिस ने गुलाब सलामे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने महज इसलिए रामपाल की हत्या कर दी क्योंकि वह बार-बार अपनी मजदूरी के पैसे मांग रहा था. पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी फरार होता उससे पहले ही उसे हिरासत में ले लिया गया.

ये भी पढ़ें-मूक बधिर को बंधक बनाकर पांच ने किया था गैंगरेप, अदालत ने दी 25-25 साल की सजा
घटना शुक्रवार रात दो बजे की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मर्दवानी रोड पर ग्वारीढ़ाना निवासी रामपाल मर्सकोले खून से लथपथ हालत में पड़ा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रामपाल मृत अवस्था में मिला. 

मोटरसाइकिल पर ले गया था आरोपी
पुलिस ने मृतक के लड़के गौतम मर्सकोले पूछताछ की. जिसमें गौतम ने बताया कि रात करीबन 10 बजे उसके पिता को गुलाब सलामे और उसका एक साथी ने मजदूरी के पैसों को लेकर पीटा था. जिसके बाद वह लोग उन्हें मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गए थे. 

ये भी पढ़ें-पत्नी ने खाना परोसने में की देरी, पति ने बड़ी बेरहमी से उतारा मौत के घाट

एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पहले आरोपी ने हत्या करना नहीं स्वीकारा. लेकिन जब उससे सख्ती से पूछा गया तो उसने अपना जुर्म कुबूल किया. उसने बताया कि रामपाल मर्सकोले बार-बार मजदूरी के पैसे मांगने घर पर आता था. इतना ही नहीं वह सबके सामने उसे बेइज्जत किया करता था. इसी बात से नाराज होकर उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया. 

Watch LIVE TV-

 

Trending news