West Bengal में तीखी हुई चुनावी लड़ाई, बीजेपी ने सीएम Shivraj Singh Chauhan को मैदान में उतारा
Advertisement
trendingNow1857056

West Bengal में तीखी हुई चुनावी लड़ाई, बीजेपी ने सीएम Shivraj Singh Chauhan को मैदान में उतारा

पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव में फतह करने के लिए बीजेपी हर दांव आजमाने में जुटी है. अब उसने देश के बड़े सूबों में से एक मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को भी राज्य के चुनाव प्रचार में उतार दिया है.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की जनसभा में बोलते शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) का कार्यक्रम घोषित होते ही वहां पर बीजेपी ने अपने तमाम बड़े नेताओं को उतारना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज बंगाल ( West Bengal) में कई रैलियों को संबोधित किया. 

  1. 2 मई को विदा हो जाएंगी ममता दीदी
  2. 'गरीबों का राशन खा गए TMC वाले'
  3. 'TMC वाले कुंभकरण 12 महीने खाते हैं'

2 मई को विदा हो जाएंगी ममता दीदी

बंगाल (West Bengal) के जगतबल्लभपुर इलाके में बीजेपी की पोरिबर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा,'2 मई को दीदी जाएंगी, बीजेपी आएगी. उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत बीजेपी को सत्ता में आने से नहीं रोक सकती. ममता जी (Mamata Banerjee) ने कितने पाप किए हैं. अब तो दुर्गा मैया भी उन्हें माफ नहीं करने वाली हैं.' 

 

'गरीबों का राशन खा गए TMC वाले'

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा, 'ये नेता जी बोस की धरती है, वीरों की धरती है. आपने कैसा बंगाल बना दिया है. यहां सरस्वती पूजा नहीं हो सकती. यहां कर्फ्यू लगा दिया जाता है. तुष्टिकरण की नीति चलती है.' उन्होंने आरोप लगाया कि TMC गरीबों का राशन और किसान सम्मान निधि का पैसा खा गई. शिवराज ने कहा कि मोदी जी ने आयुष्मान योजना के तहत गरीबो के इलाज के लिए 5 लाख रुपये का फंड जारी किया है लेकिन दीदी ने उसे रोक दिया. 

'TMC वाले कुंभकरण 12 महीने खाते हैं'

उन्होंने कहा कि जब धरती पर भगवान राम ने अवतार लिया था, तब रावण और कुंभकरण हुआ करते थे. कुंभकरण के बारे में कहते हैं कि वो 6 महीने जागता था और 6 महीने सोता था. वह जब 6 महीने जागता था तो खाता रहता था लेकिन ये TMC वाले कुंभकरण तो 12 महीने खाते रहते हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news