Trending Photos
इंदौर: कोरोना काल (Corona Pandemic) में देश ने सबसे सख्त लॉकडाउन (Lockdown) देखा. लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन भी किया, लेकिन शुरुआती दिनों में लोगों को समझाने और जागरूकता फैलाने के लिए प्रशासन को कई तरह के हथकंडे अपनाने पड़े. कहीं पुलिसकर्मी लाउडस्पीकर पर लोगों से अपने घरों में रहने की अपील करते, तो कहीं बाहर घूम रहे लोगों से सख्ती से पेश आकर उन्हें लॉकडाउन का मतलब समझाते. इस दौरान सड़कों पर यमराज भी देखने को मिले. जी हां, कुछ पुलिसकर्मी यमराज की वेशभूषा में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह करते दिखे.
गुरुवार को ऐसे ही एक यमराज कोरोना वैक्सीन लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गए. मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का है. वैक्सीनेशन अभियान के तहत इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में पदस्थ जवाहर सिंह जादौन अपनी यमराज की वेशभूषा में ही वैक्सीन लगवाने पहुंच गए.
Madhya Pradesh: Donning the garb of 'Yamraj', a policeman took COVID-19 vaccine in Indore yesterday to spread the message that every frontline worker should take COVID-19 vaccine when their turn comes. pic.twitter.com/61rVcOkMmX
— ANI (@ANI) February 11, 2021
ये भी पढ़ें- 799 रुपये का रिचार्ज कर फंस गया दीप सिद्धू, जानें क्राइम ब्रांच ने कैसे कसा शिकंजा
जादौन ने वैक्सीन लगवाते हुए कहा कि यह वैक्सीन आपको कोरोना वायरस से बचाएगी. वैक्सीन लगने के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया. साथ ही लोगों और फ्रंट लाइन वर्कर्स से आगे आकर वैक्सीन लगवाने की अपील दी.
बता दें कि यमराज की वेशभूषा में हवलदार जादौन की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर चुटकी भी ली. कुछ ने मजाकिया अंदाज में इसे 'घोर कलयुग' बताया वहीं कुछ यूजर्स बोले कि कोरोना से जागरूक करने वाले 'यमराज' ने लोगों को टीकाकरण के लिए भी जागरूक किया.
VIDEO