Earthquake: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3 रही
Advertisement
trendingNow1897054

Earthquake: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3 रही

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3 रही.

प्रतिकात्‍मक फोटो

नई दिल्‍ली:  हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala) में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि भूकंप (earthquake) से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप के झटके लगने की पुष्टि करते हुए कहा है कि भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3 रही.

  1. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर में भूकंप 
  2. रिक्‍टर पैमाने पर 3 रही तीव्रता 
  3. नहीं हुआ जान-माल का नुकसान 

 

ये भी पढ़ें: Coronavirus: मौतों के आंकड़ों ने डराया, पहली बार इतनी बड़ी तादाद में हुई लोगों की मौत

5 मई को असम में लगे थे झटके 

हाल ही में 5 मई को को असम के सोनितपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इनकी भी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता काफी कम 3.5 रही थी. वहीं 28 अप्रैल को असम में आए भूकंप की तीव्रता 6.4 तीव्रता मापी गई थी.

इसलिए आता है भूकंप

धरती मोटे तौर पर 4 परतों से बनी होती हैं. इन्‍हें इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट कहा जाता है. इसमें क्रस्ट और ऊपरी परत मैनटल को लिथोस्फेयर कहते हैं, जो कि 50 किलोमीटर मोटी होती है. यह भी कई हिस्‍सों में बंटी होती है, इसके एक हिस्‍से टैकटोनिक प्लेट्स में जब तेज कंपन होता है, तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं.  यदि रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 7 या उससे अधिक हो तो यह काफी ज्‍यादा तीव्रता का भूकंप होता है.   

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news