Viral News: 5 साल की उम्र में Mahalekshmi Anand ने बना डाले इतने सारे रिकॉर्ड, जानकर खुली रह जाएंगी आंखें
Advertisement
trendingNow1965829

Viral News: 5 साल की उम्र में Mahalekshmi Anand ने बना डाले इतने सारे रिकॉर्ड, जानकर खुली रह जाएंगी आंखें

Five Year Old Kid Bags Many Record Titles: लोग 5 साल की इस बच्ची के टैलेंट को देखकर हैरान हैं. बच्ची के नाम तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हैं.

महालक्ष्मी आनंद | फोटो साभार: फेसबुक@sepsauh

कोच्चि: जिस उम्र में बच्चे ए बी सी डी सीखना शुरू करते हैं और खिलौने से खेलते हैं, उस उम्र में केरल (Kerala) की एक बच्ची ने 9 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इनमें से तीन तो वर्ल्ड रिकॉर्ड (Kid Bags Three World Record Titles) हैं. लोग इस बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

  1. केरल में रहती हैं महालक्ष्मी आनंद
  2. बच्ची ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
  3. लोगों ने की बच्ची की तारीफ

बहुत तेज है इस बच्ची का दिमाग

द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इस बच्ची का नाम महालक्ष्मी आनंद (Mahalekshmi Anand) है. उसकी उम्र महज 5 साल है. महालक्ष्मी का दिमाग बहुत तेज है. वह चीजों को याद करने के बाद जल्दी भूलती नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- मुर्गी उबालने के लिए पानी चढ़ाया, उसी में उबलती मिली खुद की बच्ची; मचा हड़कंप

बच्ची ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

बता दें कि महालक्ष्मी ने तीन कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. महालक्ष्मी ने एक मिनट में सबसे ज्यादा आविष्कारकों (Inventors) और उनके आविष्कार (Inventions) के नाम लेने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा महालक्ष्मी के नाम 54 सेकंड में भरतनाट्यम (Bharatanatyam) की सबसे ज्यादा मुद्रा करके दिखाने का रिकॉर्ड भी है.

fallback

गौरतलब है कि महालक्ष्मी आनंद ने 26 सेकंड में अल्फाबेटिकल ऑर्डर में भारत के सभी प्रदेशों और उनकी राजधानियों का नाम बताने का रिकॉर्ड बनाया है.

ये भी पढ़ें- ईरान की इस लड़की ने छेड़ी जन-गण-मन की धुन, मुरीद हुए लोग; देखें वायरल वीडियो

बच्ची के माता-पिता ने कही ये बात

महालक्ष्मी आनंद के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी को शुरू से ही चीजों को पढ़ना और याद करना बहुत पसंद है. जब उन्होंने बेटी के इस टैलेंट को देखा तो उसे चीजों को याद करने और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और वे दोनों उससे बहुत प्यार करते हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news