महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रद्द की गई चैत्र यात्रा
Advertisement
trendingNow1660532

महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रद्द की गई चैत्र यात्रा

महाराष्ट्र के पंढरपुर में होने वाली चैत्र यात्रा को इस साल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया गया है.

महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रद्द की गई चैत्र यात्रा

पंढरपुर: महाराष्ट्र के पंढरपुर में होने वाली चैत्र यात्रा को इस साल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया गया है. ये यात्रा 4 अप्रैल को होने वाली थी. हर साल होने वाली इस यात्रा में लाखों लोग शामिल होते हैं.

ये यात्रा महाराष्ट्र के कोल्हापुर के ज्योतिबा मंदिर जैसे कई इलाकों से होती हुई पंढरपुर के विठ्ठल-रूक्मिणी मंदिर तक जाती है. इसके साथ ही विठ्ठल मंदिर प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए की सहायता राशि भी दी गई है, जिससे कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में मदद मिल सके. 

ये भी पढ़ें: '21 दिनों के Lockdown के लिए सिर्फ 4 घंटे का नोटिस क्यों'

बता दें​ कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. आज मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 40 साल की महिला की मौत हो गई. महाराष्ट्र में 167 कुल संक्रमित हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है. 

Trending news