Maharashtra: CM Uddhav Thackeray ने बुलाई आपात बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Advertisement

Maharashtra: CM Uddhav Thackeray ने बुलाई आपात बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शिवसेना (Shiv Sena) के नेताओं की आपात बैठक बुलाई है, जिसमें मुंबई विभाग के सभी प्रमुख शामिल होंगे.

फाइल फोटो।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपने आवास पर एक आपात बैठक बुलाई है. वर्षा बंगले पर होने वाली इस बैठक में शिवसेना (Shiv Sena) के नेताओं के अलावा विभाग प्रमुख भी शामिल होंगे.

  1. मुंबई में वर्षा बंगले पर होगी शिवसेना की बैठक
  2. बैठक में शिवसेना नेताओं के अलावा विभाग प्रमुख भी शामिल होंगे
  3. सरकार में मौजूद शिवसेना नेता किए गए कामों का विवरण देंगे

बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बैठक में सरकार में मौजूद शिवसेना (Shiv Sena) के नेताओं को पिछली बैठक के दौरान अगामी तीन महीने के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार किए गए कामों का विवरण देना है. इसके अलावा बैठक में मौजूदा घटनाक्रम पर भी चर्चा संभव है.

ये भी पढ़ें- पत्नी को ED का समन मिलने से बौखलाए Sanjay Raut, भारत-चीन विवाद को लेकर Modi सरकार पर बोला हमला

लाइव टीवी

क्या गठबंधन सरकार में नहीं चल रहा सब ठीक?

शिवसेना के मुखपत्र सामना (Saamana) में शनिवार को छपे लेख के बाद से यह चर्चा होने लगी है कि महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल, सामने में छपे लेग में कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर सवाल उठाए गए थे. शिवसेना ने यूपीए को एनजीओ करार देते हुए पार्टी का नेतृत्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को सौंपने की वकालत की थी.

Trending news