महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अजीत पवार को एहतियात के तौर पर मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी.
अजीत पवार ने बताया कैसी है तबियत
अजीत पवार ने अपने ट्विटर पर मराठी में लिखा, 'मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है और मेरी तबीयत ठीक है. एहतियात के तौर पर डॉक्टर की सलाह पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.' उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, 'राज्य के नागरिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बताना चाहता हूं कि चिंता की कोई बात नहीं है.'
राज्यातील नागरिक, राष्ट्रवादी काँग्रेसह राज्यातील सर्व राजकीय पक्षांचे नेते, पदाधिकारी, कार्यकर्ते यांना विनंती आहे की, काळजी करण्याचं काहीही कारण नाही. माझी प्रकृती उत्तम असून थोड्या विश्रांतीनंतर मी लवकरच आपल्यासोबत पुन्हा कार्यरत होईन.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) October 26, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. राज्य में अब तक 16 लाख 45 हजार 20 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 43 हजार 264 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक 14 लाख 60 हजार 755 लोगो इस महामारी से ठीक हुए है और 141001 एक्टिव केस मौजूद हैं.
LIVE टीवी