Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर तीसरी लहर आई तो 80 लाख लोगों के संक्रमित होने की आशंका है.
आपको बता दें कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने मंगलवार को ही कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ गई है. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण दर 0.4 प्रतिशत से बढ़कर 1.6 प्रतिशत हो गई है. बीते 6 महीने में मामले 0.1 फीसदी भी नहीं थे.
यह भी पढ़ें: सेंट्रल, जंक्शन या फिर टर्मिनल, क्या आपको रेलवे स्टेशनों के नाम का फर्क पता है?
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया गया है.
LIVE TV