महाराष्ट्र: लॉकडाउन के चलते दूध व्यापारियों को हो रहा भारी घाटा, न के बराबर हो रही बिक्री
Advertisement

महाराष्ट्र: लॉकडाउन के चलते दूध व्यापारियों को हो रहा भारी घाटा, न के बराबर हो रही बिक्री

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राज्य में लॉकडाउन है. इस वजह से व्यापारियों को भी बहुत घाटा हो रहा है. 

फाइल फोटो

प्रताप नाइक, कोल्हापुर: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 180 हो गई है. वहीं 6 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राज्य में लॉकडाउन है. इस वजह से व्यापारियों को भी बहुत घाटा हो रहा है. 

  1.  कुल संक्रमितों की संख्या 180
  2.  लॉकडाउन के चलते इसे भारी नुकसान
  3. बिक्री सिर्फ दो से ढाई लीटर दूध की हो पा रही है

महाराष्ट्र के दूध के बड़े ब्रांड गोकुल मिल्क को भी कोरोना वायरस के कारण घाटा लगना शुरू हो गया है. गोकुल ब्रांड रोजाना किसानों से 7 लाख लीटर दूध इकट्ठा करता था और इसे महाराष्ट्र के अलग अलग इलाकों में भेजने का काम करता था लेकिन कोरोना वायरस के चलते दूध ​की बिक्री नहीं के बराबर हो रही है. रोजाना दूध इकट्ठा तो हो रहा है, लेकिन बिक्री सिर्फ दो से ढाई लीटर दूध की हो पा रही है. 

LIVE: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1000 के करीब पहुंची, 25 लोगों की हुई मौत

ऐसे में गोकुल ब्रांड बचे हुए दूध का पाउडर बनाने का काम कर रहा है. लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. आने वाले समय में भी अगर ऐसा ही रहा, तो स्थिति और ज्यादा बदतर हो सकती है. 

Trending news