एनसीपी (NCP) नेता मुंडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए करुणा शर्मा ने 20 फरवरी से या तो उनके सामाजिक न्याय मंत्रालय, मंत्री के बंगले या फिर मुंबई के आजाद मैदान (Azad Maidan) के बाहर भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी हैं.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में उनकी दूसरी पत्नी ने बुधवार को पुलिस में शिकायत कर पति पर उत्पीड़न और अपने दो बच्चों को सरकारी बंगले में कैद रखने का आरोप लगाया है. पीड़िता करुणा शर्मा (Karuna Sharma) ने पुलिस महानिदेशक हेमंत नगराले (CP Hemant Nagrale) को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मुंडे ने अपने दो बच्चों को अपने बंगले चितकूट में 'कैद' कर रखा है. उन्होंने दावा किया कि जब वह 24 जनवरी को बच्चों से मिलने गईं तो पुलिसकर्मियों की बड़ी टीम ने उन्हें बंगले में प्रवेश करने से रोक दिया. उन्होंने मंत्री पर अन्य आरोप भी लगाए हैं.
NCP नेता मुंडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए करुणा शर्मा ने 20 फरवरी से या तो उनके सामाजिक न्याय मंत्रालय, मंत्री के बंगले या फिर मुंबई के आजाद मैदान (Azad Maidan) के बाहर भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी हैं. इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए 45 वर्षीय मुंडे ने करुणा शर्मा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनके बीच के मुद्दे अदालत में मध्यस्थता की प्रक्रिया के तहत चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Greta Thunberg के ट्वीट में छिपे वैश्विक प्रोपेगेंडा ग्रुप की कारस्तानी का भंडाफोड़, जानिए 10 बड़ी बातें
VIDEO
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुंडे ने बुधवार की देर शाम संवाददाताओं से कहा, 'ये सभी आरोप निराधार हैं. मुझे बदनाम करने का उनका इरादा है.अदालत द्वारा एक मध्यस्थ नियुक्त किया गया है.'
पीड़ित महिला ने अपने पत्र में मुंडे पर संगीन आरोप लगाते हुए लिखा कि धनंजय मुंडे के चित्रकूट बंगले पर मेरे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. मेरी छोटी बेटी अभी 14 साल की है और बंगले पर कोई महिला केयरटेकर नहीं है. धनंजय मुंडे का चाल-चलन अच्छा नहीं है. वह दोनों बच्चों को मेरे खिलाफ भड़काते हैं. मेरे बच्चों के साथ कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार धनंजय मुंडे होंगे.
LIVE TV