Batenge to Katenge Poster: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच मुंबई के कई इलाकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की फोटो के साथ 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे वाले पोस्टर लगाए गए हैं.
Trending Photos
CM Yogi Adityanath Poster in Mumbai: हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे की गूंज सुनाई दे रही है. चुनावों से पहले मुंबई के कई इलाकों में योगी की फोटो के साथ 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे वाले पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में योगी आदित्यनाथ की फोटो और उनका संदेश लिखा हुआ है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के दौरान ये नारा दिया था. तब उन्होंने कहा था, 'बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे.'
मुंबई में किसने लगवाए 'कटेंगे तो बंटेगे' वाले पोस्टर?
महाराष्ट्र चुनाव के बीच मुंबई में सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे वाले पोस्टर को विश्वबंधु राय नाम के शख्स के द्वारा लगाया गया है. बताया जा रहा है कि विश्वबंधु राय BJP समर्थक है. हालांकि, अभी तक बीजेपी की ओर से इस पोस्टर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. दरअसल, हरियाण विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे ने कमाल किया था और पार्टी ने जीत हासिल की थी. वहीं, अब चुनावों से पहले ये नारा महाराष्ट्र की सियासत की केंद्र में पहुंच गया है.
#BreakingNews : महाराष्ट्र में बंटेंगे तो कटेंगे का नारा, CM योगी की फोटो और नारे के साथ पोस्टर#Maharashtra #Politics #CMYogi #Poster | @pratyushkkhare @ashwinipande pic.twitter.com/Y7lI6j9hWR
— Zee News (@ZeeNews) October 22, 2024
इसके पीछे मूल भावना, दोबारा बंटवारा न हो: नकवी
सीएम योगी आदित्यनाथ और 'बंटेंगे तो काटेंगे' वाले पोस्टर पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'जब भारत को आजादी मिली तो विभाजन हुआ. उसके बाद लोगों ने विभाजन की भयावहता देखी. यही (बटेंगे तो काटेंगे) निष्कर्ष है और इस भावना के पीछे मूल भावना है कि ऐसा दोबारा न हो.'
#WATCH | On posters of UP CM Yogi Adityanath along with his statement, 'Batenge toh Katenge', BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi says, "...When India attained Independence, partition occurred. After that, people saw the horrors of partition. This ('Batenge toh Katenge') is the… pic.twitter.com/FdiTC6Ew2p
— ANI (@ANI) October 22, 2024
पोस्टर लगाए जाने पर बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी स्पोकपर्सन अजीत चव्हाण ने पोस्टर लगाए पर कुछ भी खुलकर नहीं कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि उम्मीद है हिंदू समाज अपील को सुनेगा. उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव में किसी एक समाज ने पूरी ताकत के साथ किसी एक उम्मीदवार को वोट किया. ये देश और दुनिया के सामने है. 'बंटेगे तो कटेंगे' की सच्चाई सीएम योगी आदित्यनाथ समाज के सामने लेकर आए. राष्ट्रवादी विचारों के साथ आने का आह्वान कर रहे हैं तो सही बात है. हिंदू समाज इस अपील को सुनेगा, ऐसी मुझे उम्मीद है.'
#WATCH | Maharashtra: A BJP member, Vishwabnadhu Rai has put up posters in various parts of Mumbai with UP CM Yogi Adityanath's pictures and slogan “Batenge to Katenge.” pic.twitter.com/YbQGhdQvqp
— ANI (@ANI) October 22, 2024
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को परिणाम
बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटें के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है और सभी सीटों पर एक ही चरण की वोटिंग होगी. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और 29 अक्टूबर से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.