Trending Photos
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां छह महीने की मिलिट्री ट्रेनिंग पर आई महिला लेफ्टिनेंट कर्नल ने बुधवार को खुदकुशी कर ली. 43 साल की रश्मि मिश्रा ने वानवड़ी में स्थित अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुणे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला सैन्य अधिकारी उत्तराखंड की रहने वाली थीं और वह जयपुर में तैनात थीं.
पुलिस ने बताया कि वह पुणे छह महीने की मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए आई थीं, उन्होंने तीन महीने की ट्रेनिंग पूरी भी कर ली थी.
जानकारी के मुताबिक महिला सैन्य अधिकारी की शादी कर्नल रैंक के अधिकारी से हुई थी, लेकिन दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा था.
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्राथमिक जांच में खुदकुशी की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. हालांकि मौके से मिले कुछ सबूतों के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.