मुंबई में बारिश का कहर : मकान ढहने से दो बच्‍चों समेत 5 की मौत, रेड वार्निंग जारी
topStories1hindi339170

मुंबई में बारिश का कहर : मकान ढहने से दो बच्‍चों समेत 5 की मौत, रेड वार्निंग जारी

पीएम ने ट्वीट कर लोगों से सुरक्षित रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की. कई इलाकों में पानी जमा होने की वजह से लोगों को  भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में बारिश के कारण बीएमसी और राज्य सरकार अलर्ट पर है.

मुंबई में बारिश का कहर : मकान ढहने से दो बच्‍चों समेत 5 की मौत, रेड वार्निंग जारी

मुंबई : मुंबई में मंगलवार को जोरदार हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने रेल, सड़क और हवाई सेवा को बाधित कर दिया. घरों में पानी भर गया, कई जगहों पर पेड़ गिर गये और शहर और उसके उपनगरीय इलाकों में लोग बेहाल हैं. ज्वार (हाई टाइड) के साथ बारिश ने लोगों की दिक्क्तें और बढ़ा दी हैं जिससे पानी की समुद्र में प्राकृतिक तरीके से निकासी नहीं हो पा रही. मौसम विभाग के सूत्रों ने कहा कि मुंबई में केवल तीन घंटे में 65 मिलीमीटर तेज बारिश हो गई. लोअर परेल, दादर, कुर्ला, अंधेरी, खार पश्चिम, घाटकोपर, सायन और हिंदमाता इलाकों में हजारों वाहन सड़कों पर फंसे हुए हैं. इलाकों में कई घंटे से घुटनों से लेकर कमर तक पानी भरा है.


लाइव टीवी

Trending news