2015 में महाराष्ट्र में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या 3,228
Advertisement
trendingNow1281741

2015 में महाराष्ट्र में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या 3,228

महाराष्ट्र सरकार ने दो दिन पहले हाई कोर्ट को बताया था कि वर्ष 2015 के दौरान राज्य के कुल 1,000 किसानों ने आत्महत्या की है, जबकि सरकार के ही राहत एवं पुनर्वास विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2015 के दौरान राज्य के कुल 3,228 किसानों ने खुदकुशी की।

2015 में महाराष्ट्र में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या 3,228

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने दो दिन पहले हाई कोर्ट को बताया था कि वर्ष 2015 के दौरान राज्य के कुल 1,000 किसानों ने आत्महत्या की है, जबकि सरकार के ही राहत एवं पुनर्वास विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2015 के दौरान राज्य के कुल 3,228 किसानों ने खुदकुशी की।

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने बंबई हाई कोर्ट से मंगलवार को कहा था कि 2015 के दौरान राज्य के कुल 1,000 किसानों ने आत्महत्या की हालांकि राहत एवं पुनर्वास विभाग ने 2015 के दौरान कुल आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या 3,228 बतायी है, जिसमें से 1,841 किसान मुआवजा पाने के हकदार हैं।

राज्य के कृषि मंत्री एकनाथ खाडसे ने दावा किया है कि सरकार की ओर से हाई कोर्ट में दिये गये और विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये दोनों आंकड़े सही हैं। सरकार ने कोर्ट  में उन किसानों की आत्महत्या संबंधी आंकड़े पेश किये हैं, जिन्होंने केवल कृषि संबंधी कारणों से अपना जीवन समाप्त किया है और वह सरकारी मुआवजा पाने के योग्य हैं।

बहरहाल, महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टी कांग्रेस को भाजपा समर्थित सरकार पर हमला करने का मौका हासिल हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को अगले विधानसभा सत्र में उठाने की बात कही है।

Trending news