हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ सूखे का मुद्दा उठायेंगे: एनसीपी प्रमुख
trendingNow1526151

हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ सूखे का मुद्दा उठायेंगे: एनसीपी प्रमुख

मराठवाड़ा जिले में जमीनी स्थिति का आकलन के लिए सोमवार को बीड़ के कई हिस्सों का शरद पवार ने दौरा किया.

 हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ सूखे का मुद्दा उठायेंगे: एनसीपी प्रमुख

मुंबई: एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि कुछ ही दिनों में उनकी पार्टी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पड़े सूखे का मुद्दा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के सामने उठायेगी.

मराठवाड़ा जिले में जमीनी स्थिति का आकलन के लिए सोमवार को बीड़ के कई हिस्सों का दौरा करने के बाद पवार ने कहा कि राकांपा राजनीतिक मतभेदों को अलग रखते हुए सूखा प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराने का प्रयास करेगी.

 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे. राकांपा द्वारा राजनीतिक मतभेदों को एकतरफ रखते हुए सूखा प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा.’’ 

उन्होंने कहा कि खाद्यान्न और पेयजल की कमी है. उन्होंने अश्टी तालुका के खादकाट गांव के लोगों से बातचीत भी की.

Trending news