ममता ने नंदीग्राम सीट पर सुवेंदु अधिकारी की जीत को चुनौती दी है. मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में चुनावी याचिका दायर की है. ममता ने नंदीग्राम सीट पर सुवेंदु अधिकारी की जीत को चुनौती दी है. मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी. हाई कोर्ट द्वारा गुरुवार को वेबसाइट पर जारी वाद-सूची के अनुसार इस मामले की सुनवाई जस्टिस कौशिक चंद्रा की एकल बेंच सुबह 11 बजे करेगी.
चुनाव आयोग ने नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से सुवेंदु अधिकारी को विजेता और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी को उपविजेता घोषित किया था. अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1,622 वोटों से मात दी थी.
ये भी पढ़ें- केंद्र Twitter पर नियंत्रण नहीं कर पा रहा था, इसलिए उसे दबाने का प्रयास कर रहा है: ममता बनर्जी
बनर्जी ने ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ और चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारी द्वारा दोबारा मतगणना की मांग को ठुकराने का आरोप लगाते हुए नतीजों की घोषणा के बाद कहा था कि इस मुद्दे को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा.
बता दें कि भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी वर्तमान में पश्चिम बंगाल विधान सभा में विपक्ष के नेता हैं.