Trending Photos
कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर मंत्री जाकिर हुसैन (Jakir Hossain) पर हुए बम हमले की गूंज बंगाल के चुनावी रण में सुनाई देने लगी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ममता ने मंत्री पर हुए हमले के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया है. ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि मंत्री जाकिर हुसैन की हत्या की साजिश थी.
पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) आमने-सामने हैं. दोनों ही दल एक दूसरे को घेरने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. बुधवार रात को श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन (Jakir Hossain) पर हुए जानलेवा हमले के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ममता ने कहा है कि लोकतंत्र में लड़ाई हो सकती है लेकिन मर्डर की क्या जरूरत है. उन्होंने मंत्री पर हमले के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया है.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बताया है कि हमले में 26 लोग घायल हो गए हैं. मंत्री की हालत गंभीर है. मामले की जांच सीआईडी कर रही है. ममता ने ब्लास्ट के वक्त रेलवे के किसी अधिकारी के स्टेशन पर उपस्थित न होने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता एवं वरिष्ठ मंत्री मलय घटक ने इस हमले के लिए ‘पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को’ जिम्मेदार ठहराया था, जबकि तृणमूल से निष्कासित किए गए एवं मुर्शिदाबाद जिला परिषद के सभाधिपति मुशर्रफ हुसैन ने दावा किया है कि यह पार्टी के बीच आंतरिक कलह का नतीजा है.
बता दें, पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. भाजपा (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने जबरदस्त प्रचार मुहिम शुरू कर दी है. तृणमूल की प्रचार मुहिम का नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता (Mamata Banerjee) बनर्जी कर रही हैं, जबकि भाजपा के शीर्ष नेता मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं. पश्चिम बंगाल में पांच केंद्रीय मंत्रियों को तैनात करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधान सभा चुनाव से पहले पार्टी की तैयारियों का प्रबंधन और देखरेख के लिए अपने अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर रही है. प्रत्येक नेता को पांच विधान सभा क्षेत्रों में पार्टी के लिए चुनावी प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. जिन नेताओं को चुनाव लड़ने या प्रबंधन का अनुभव है, उन्हें पश्चिम बंगाल में यह महत्वपूर्ण काम सौंपा जाएगा. ममता बाहरी बनाम भीतरी को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही हैं.
LIVE TV