ममता बनर्जी ने बताया कौन सा चुनाव होगा उनकी 'आखिरी लड़ाई’, बंगाल की CM ने खुद किया खुलासा
Advertisement
trendingNow11326127

ममता बनर्जी ने बताया कौन सा चुनाव होगा उनकी 'आखिरी लड़ाई’, बंगाल की CM ने खुद किया खुलासा

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का वादा करती हूं. साथ ही उन्होंने कहा, ‘भाजपा को किसी भी कीमत पर हराना है.’ 

ममता बनर्जी ने बताया कौन सा चुनाव होगा उनकी 'आखिरी लड़ाई’, बंगाल की CM ने खुद किया खुलासा

West Bengal CM: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना उनकी ‘आखिरी लड़ाई’ होगी. तृणमूल कांगेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी (67) ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों में हराना है. केंद्र में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए दिल्ली की लड़ाई मेरी आखिरी होगी.

वे बोलीं कि मैं भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का वादा करती हूं. साथ ही उन्होंने कहा, ‘भाजपा को किसी भी कीमत पर हराना है.’ 

'केंद्र से भाजपा को हटा देंगे'

ममता बनर्जी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल को बचाना हमारी पहली लड़ाई है. मैं वादा करती हूं कि हम 2024 में केंद्र में भाजपा को सत्ता से हटा देंगे. अगर आप हमें डराने की कोशिश करेंगे, तो हम जवाब देंगे.’ 

इंदिरा को ऐसे किया याद

बनर्जी ने 1984 में 400 से अधिक सीट जीतने के बावजूद 1989 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चुनाव हारने का जिक्र करते हुए कहा, ‘हर किसी को हार का सामना करना पड़ता है.’ उन्होंने कहा, ‘इंदिरा गांधी दिग्गज नेता थीं, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के लगभग 300 सांसद हैं, लेकिन बिहार जा चुका है, कुछ अन्य राज्य भी उसके हाथ से जाएंगे.’

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news