Trending Photos
कोलकाता: अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की टीम और पार्टी के पुराने नेताओं के बीच बढ़ती दरार के बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पार्टी की 20 सदस्यीय नई नेशनल वर्किंग कमेटी (National Working Committee) की घोषणा कर दी है. कमेटी में कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाते हुए नए लोगों को मौका दिया गया है.
पार्टी के नेता पार्थ चटर्जी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की सीएम और TMC अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को कोलकाता में कालीघाट के अपने आवास पर सीनियर लीडर्स के साथ मीटिंग की. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) भी मौजूद थे. इसी बैठक में पार्टी को चलाने के लिए 20 सदस्यीय नई वर्किंग कमेटी (National Working Committee) बनाने का फैसला लिया गया.
चटर्जी ने बताया कि इस कमेटी का चेयरपर्सन सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) होंगी. जबकि अभिषेक बनर्जी, अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, यशवंत सिन्हा, फिरहाद हाकिम, शोभादेब चटोपाध्याय, सुब्रत बक्शी, सुदीप बंदोपाध्याय, चंद्रिमा भट्टाचार्य, असीमा पात्रा, सुबीर बनर्जी, अनुब्रत मोंडल, गोतम देब और सुखेंदु शेयर रॉय को इसका सदस्य बनाया गया है. वहीं पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सौगत रॉय और विधायक दुलाल मुर्मु को नई वर्किंग कमेटी से बाहर कर दिया गया है.
पार्टी में एक व्यक्ति एक पद को लेकर उठे विवादों के बारे में पूछने पर पार्थ चटर्जी ने कहा कि यह बैठक नई नेशनल वर्किंग कमेटी (National Working Committee) के गठन को लेकर थी. इस बैठक में वन पर्सन वन पोस्ट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने बताया कि सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) जल्द ही वर्किंग कमेटी के सदस्यों को पदों का बंटवारा करेंगी.
सूत्रों के मुताबिक पार्टी की इस अहम बैठक में राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, महासचिव पार्थ चटर्जी, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बख्शी और मंत्रियों फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास और चंद्रिमा भट्टाचार्य ही बैठक में शामिल हुए थे. इस बैठक में पश्चिम बंगाल में 28 फरवरी को होने वाले निकाय चुनावों के लिए भी रणनीति तैयार की गई.
ये भी पढ़ें- इस राज्य में 14 फरवरी से हट जाएंगी कोरोना की सभी पाबंदियां, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
सूत्रों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस इन दिनों दो खेमों में बंटती दिख रही है. इनमें से एक खेमा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) का है. वहीं दूसरा खेमा, सीएम ममता के वफादार पुराने नेताओं का है. अभिषेक बनर्जी के करीबी नेता पिछले कई दिनों से पार्टी में ‘एक व्यक्ति एक पद’ की खुली हिमायत कर रहे हैं. इस मांग से कई पदों पर जमे बैठे पार्टी के पुराने नेता असहज महसूस कर रहे हैं और वे इसे पार्टी के अनुशासन के खिलाफ बताकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पार्टी में चल रही इस उठापटक पर सीएम ममता बनर्जी ने चुप्पी साधी हुई है.
LIVE TV