Mamta Banerjee ने BJP पर कसा तंज, 'वे नहीं समझते बंगालियों की संस्कृति'
Advertisement
trendingNow1817640

Mamta Banerjee ने BJP पर कसा तंज, 'वे नहीं समझते बंगालियों की संस्कृति'

अमित शाह के कोलकाता में रोड़ शो के बाद ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बोलपुर में पैदल मार्च करके जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगाल (West Bengal) में विभाजन की राजनीति कर दंगे करवाना चाहती है.

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) चुनाव से पहले बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में तकरार जोरों पर है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बोलपुर में रोड शो किया. इसके बाद बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल की सभ्यता के बारे में उन्हें (बीजेपी) कुछ नहीं पता. उन्हें यह भी नहीं पता कि रबीन्द्रनाथ शांति निकेतन में पैदा नहीं हुए थे या नहीं. 

  1. 'वे लोग गांधी जी, विवेकानंद का सम्मान नहीं करते'
  2. 'चुनाव की वजह से यहां का चक्कर काट रहे हैं'
  3. 'बीजेपी बंगालियों की संस्कृति नहीं समझती'

'वे लोग गांधी जी, विवेकानंद का सम्मान नहीं करते'

ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा कि वे लोग (बीजेपी) गांधीजी, विवेकानंद का सम्मान नहीं करते. वे लोग कवि गुरु का क्या सम्मान करेंगे? हमारा बंगाल वैसे भी सोनार बांग्ला है. वे इसे क्या सोनार बनाएंगे. ममता ने कहा कि उन्होंने शांति निकेतन का वातावरण खराब किया है. बंगाल में आते हैं तो किसी आदिवासी के घर पहुंच जाते है. लेकिन वहां पर खाना 5 स्टार होटल से मंगवाते हैं.

'चुनाव की वजह से यहां का चक्कर काट रहे हैं'

ममता (Mamta Banerjee) ने कहा कि बंगाल (West Bengal) में जल्द चुनाव आने वाले हैं, इसलिए वे यहां के चक्कर काट रहे हैं. बाकी दिनों में वे यहां दिखाई भी नहीं देंगे. उनकी सभा में लोग कम और झंडे ज्यादा होते हैं. वहीं हमारी रैली में लोग ज्यादा और झंडे कम होते हैं. उन्होंने कहा कि TMC बंगाल को बचाने के लिए लड़ाई लड़ेगी. वे बंगाल को हाईजैक नहीं कर सकते. वे पैसे देकर MLA खरीदने की कोशिश करते हैं, लेकिन पूरी पार्टी को नहीं खरीद सकते.

'बीजेपी बंगालियों की संस्कृति नहीं समझती'

ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा कि बीजेपी (BJP) बंगालियों की संस्कृति नहीं समझती. वे धर्म  के नाम पर विभाजन की राजनीति करते हैं. उन्होंने अमर्त्य सेन का भी अपमान करने की कोशिश की. वे बाहर के लोगों को लाकर विश्व भारती में दंगा करवाना चाहते हैं. ममता ने बीजेपी को चेतावनी दी कि जनता का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- West Bengal Assembly Elections 2021: बीजेपी ने बंगाल फतह के लिए बनाया ये 'मास्टर प्लान'

'बाहरी लोग दिखाई दें तो तुरंत सूचित करें'

ममता (Mamta Banerjee) ने लोगों से अपील की कि यदि आपके इलाके में बाहरी लोग दिखाई दें तो तुरंत इलाके की पुलिस को खबर करें. बीजेपी सोचती है कि वह पैसे खर्च करके लोगों के वोट हासिल कर लेगी. इसलिए यदि कोई बीजेपी नेता पैसे देने आए तो उससे नोट तो ले लो लेकिन वोट TMC को ही देना. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news