Fraud Case: खरीदा था 'बेशकीमती' काला घोड़ा, जब नहलाया तो पीट लिया माथा
Advertisement
trendingNow11163633

Fraud Case: खरीदा था 'बेशकीमती' काला घोड़ा, जब नहलाया तो पीट लिया माथा

Fraud Case in Punjab: काला घोड़ा बेचने के नाम पर एक शख्स के साथ कुछ लोगों ने लाखों की ठगी कर दी. इस इस मामले में शख्स ने शिकायत दर्ज कराई है. 

फोटो साभार: IANS

Fraud Case in Punjab: पंजाब में एक व्यक्ति से व्यापारियों ने 22.65 लाख रुपये ठग लिए. ये मोटी रकम उस व्यक्ति ने एक बेशकीमती काला घोड़ा खरीदने के लिए खर्च की थी. लेकिन व्यापारियों ने उसे एक आम घोड़ा काले रंग से पोतकर बेच दिया. वह बाद में साधारण घोड़ा निकला, जिसे रंगकर काला बना दिया गया था. 

नहलाने पर सच आया सामने 

संगरूर जिले के सुनाम कस्बे के कपड़ा व्यापारी रमेश कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उन्हें मारवाड़ी नस्ल का काला घोड़ा बेचने के बहाने घोड़ा व्यापारियों - जतिंदर पाल सिंह सेखों, लखविंदर सिंह और लछरा खान ने ठग लिया. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने घोड़े को नहलाया, तो रंग धुल गया और घोड़े का असली भूरा रंग सामने आ गया.

इसे भी पढ़ें: Batman Returns: ऑस्ट्रेलियाई चिड़ियाघर में मिला अनोखा स्पाइडर मंकी, चेहरे पर है अजीब निशान!

इसे भी पढ़ें: Operation for Terrorism: जम्मू-कश्मीर से अब आतंकी होंगे 'ऑलआउट', नहीं है दहशतगर्दों की खैर!

पहले भी कर चुके हैं ऐसी ठगी

कुमार ने स्टड फार्म शुरू करने के लिए काले घोड़े में ज्यादा पैसा लगाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने नकली नस्ल के घोड़े बेचकर अन्य आठ लोगों को भी ठगा था. (इनपुट: IANS)

LIVE TV

Trending news