मणिपुर में दूसरे चरण का मतदान जारी, दांव पर है 92 उम्मीदवारों की किस्मत
Advertisement
trendingNow11115435

मणिपुर में दूसरे चरण का मतदान जारी, दांव पर है 92 उम्मीदवारों की किस्मत

Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर की 22 विधान सभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. मणिपुर के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.

फाइल फोटो | साभार- PTI.

इंफाल: मणिपुर विधान सभा चुनाव 2022 (Manipur Assembly Election 2022) के दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए मतदान आज सुबह (शनिवार को) 7 बजे शुरू हो गया. मतदाताओं (Voters) में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. 1200 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है.

इन जिलों में आज हो रहा मतदान

बता दें कि इस चरण में थोउबल, चंदेल, उखरूल, सेनापति, तामेंगलोंग और जिरिबाम जिलों की 22 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा था कि 1,247 पोलिंग बूथों पर मतदान कराने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- अपने नागरिकों की जान से समझौता नहीं करता ‘नया भारत’, अब तक इतने भारतीयों को निकाला

दांव पर है 92 उम्मीदवारों की किस्मत

इस चरण में 92 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला होगा. इनमें बीजेपी के 12, कांग्रेस के 18, नेशनल पीपुल्स पार्टी के 11, जनता दल यूनाइटेड और नगा पीपुल्स फ्रंट के दस-दस उम्मीदवार शामिल हैं.

बता दें कि दो महीने से अधिक लंबे समय तक चले प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब, नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) सुप्रीमो कोनराड के संगमा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राज्य सभा सदस्य जयराम रमेश ने अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए हिस्सा लिया.

(इनपुट- भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news