मन की बात में पीएम मोदी का संकल्प, 'बड़ा सोचेंगे, बड़े सपने देखेंगे और उनको पूरा करेंगे'
Advertisement
trendingNow11056061

मन की बात में पीएम मोदी का संकल्प, 'बड़ा सोचेंगे, बड़े सपने देखेंगे और उनको पूरा करेंगे'

Mann Ki Baat Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को याद किया, जिनका हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था. पीएम मोदी ने कहा कि हमने वीर शहीदों को खो दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) | साभार- PTI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (रविवार को) साल 2021 में आखिरी बार देशवासियों से अपने कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) के जरिए बात की. प्रधानमंत्री ने मन की बात में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट Omicron समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.

  1. पीएम मोदी ने की ड्रोन शो की तारीफ
  2. नए साल में ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ें
  3. पीएम ने ग्रीस के छात्रों की तारीफ की

नए साल में बेहतर बनने का संकल्प लें- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार! इस समय आप 2021 की विदाई और 2022 के स्वागत की तैयारी में जुटे ही होंगे. नए साल पर हर व्यक्ति, हर संस्था, आने वाले साल में कुछ और बेहतर करने, बेहतर बनने के संकल्प लेते हैं. पिछले सात सालों से हमारी ये ‘मन की बात’ भी व्यक्ति की, समाज की, देश की अच्छाइयों को उजागर कर और अच्छा करने और अच्छा बनने की प्रेरणा देती आई है.

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी बहुरत्ना वसुंधरा के पुण्य कार्यों का अविरल प्रवाह, निरंतर बहता रहता है. आज जब देश ‘अमृत महोत्सव’ मना रहा है तो ये जो जनशक्ति है, जन-जन की शक्ति है उसका उल्लेख, उसके प्रयास, उसका परिश्रम, भारत के और मानवता के उज्जवल भविष्य के लिए एक तरह से गारंटी देता है.

ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने बेटी की सगाई के बाद दामाद को दी चेतावनी, बताया किससे रहना है सावधान

भारत में नए वैरिएंट ने दी दस्तक- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि साथियों हमें ये भी ध्यान रखना है कि कोरोना का एक नया वैरिएंट दस्तक दे चुका है. पिछले दो वर्षों का हमारा अनुभव है कि इस वैश्विक महामारी को परास्त करने के लिए एक नागरिक के तौर पर हमारा खुद का प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है. ये जो नया Omicron वैरिएंट आया है, उसका अध्ययन हमारे वैज्ञानिक लगातार कर रहे हैं. हर रोज नया डेटा उन्हें मिल रहा है, उनके सुझावों पर काम हो रहा है. ऐसे में स्वयं की सजगता, स्वयं का अनुशासन, कोरोना के इस वैरिएंट के खिलाफ देश की बहुत बड़ी शक्ति है.

पीएम ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को किया याद

पीएम ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों महाभारत के युद्ध के समय भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कहा था, ‘नभः स्पृशं दीप्तम्’ यानी गर्व के साथ आकाश को छूना. ये भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य भी है. ऐसा ही एक जीवन रहा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का. वरुण सिंह उस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे जो इस महीने तमिलनाडु में हादसे का शिकार हो गया. उस हादसे में हमने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कई वीरों को खो दिया. वरुण सिंह भी मौत से कई दिन तक जांबाजी से लड़े लेकिन फिर वो भी हमें छोड़कर चले गए.

ये भी पढ़ें- Omicron के खतरे के बीच बूस्टर डोज लेना कब है सही? जानिए एक्सपर्ट की राय

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वरुण जब अस्पताल में थे, उस समय मैंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखा जो मेरे ह्रदय को छू गया. इस साल अगस्त में ही उन्हें शौर्य चक्र दिया गया था. इस सम्मान के बाद उन्होंने अपने स्कूल के प्रिंसिपल को एक चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी को पढ़कर मेरे मन में पहला विचार यही आया कि सफलता के शीर्ष पर पहुंचकर भी वे जड़ों को सींचना नहीं भूले. दूसरा विचार ये आया कि जब उनके पास सेलिब्रेट करने का समय था तो उन्होंने आने वाली पीढ़ियों की चिंता की. वो चाहते थे कि जिस स्कूल में वो पढ़े, वहां के विद्यार्थियों की जिंदगी भी एक सेलिब्रेशन बने.

पीएम मोदी ने कहा कि अपने पत्र में वरुण सिंह ने अपने पराक्रम का बखान नहीं किया बल्कि अपनी असफलताओं की बात की. कैसे उन्होंने अपनी कमियों को काबिलियत में बदला, इसकी बात की.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ में अब मैं आपको कुछ सुनाने जा रहा हूं जो सरहद के पार कहीं बहुत दूर से आई है. ये आपको आनंदित भी करेगी और हैरान भी कर देगी! मुझे पूरा विश्वास है कि ये सुनकर आपको बहुत अच्छा लगा होगा, गर्व की अनुभूति हुई होगी. वंदे मातरम में जो भाव निहित है वो हमें गर्व और जोश से भर देता है.

पीएम ने कहा कि आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर ये खूबसूरत वीडियो कहां का है, किस देश से आया है? इसका जवाब आपकी हैरानी और बढ़ा देगा. वंदे मातरम प्रस्तुत करने वाले ये स्टूडेंट ग्रीस के हैं. वहां वे इलिया के हाई स्कूल में पढ़ाई करते हैं. उन्होंने जिस खूबसूरती और भाव के साथ ‘वंदे मातरम’ गाया है वो अद्भुत और सराहनीय है. ऐसे ही प्रयास दो देशों के लोगों को और करीब लाते हैं. मैं Greece के इन छात्र- छात्राओं और उनके Teachers का अभिनंदन करता हूं. आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान किए गए उनके प्रयास की सराहना करता हूं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं लखनऊ के रहने वाले निलेश की एक पोस्ट की भी चर्चा करना चाहूंगा. निलेश ने लखनऊ में हुए एक अनूठे Drone Show की बहुत प्रशंसा की है. ये Drone Show लखनऊ के Residency क्षेत्र में आयोजित किया गया था. 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम की गवाही, Residency की दीवारों पर आज भी नजर आती है. Residency में हुए Drone Show में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अलग-अलग पहलुओं को जीवंत बनाया गया. चाहे ‘चौरी चौरा आंदोलन’ हो, ‘काकोरी ट्रेन’ की घटना हो या फिर नेताजी सुभाष का अदम्य साहस और पराक्रम, इस Drone Show ने सबका दिल जीत लिया.

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमें आजादी की जंग की स्मृतियों को जीने का अवसर देता है, उसको अनुभव करने का अवसर देता है. ये देश के लिए नए संकल्प लेने का, कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति दिखाने का, प्रेरक उत्सव है, प्रेरक अवसर है. आइए स्वतंत्रता संग्राम की महान विभूतियों से प्रेरित होते रहें, देश के लिए अपने प्रयास और मजबूत करते रहें.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा भारत अनेक असाधारण प्रतिभाओं से संपन्न है, जिनका कृतित्व दूसरों को भी कुछ करने के लिए प्रेरित करता है. किताबें सिर्फ ज्ञान ही नहीं देतीं बल्कि व्यक्तित्व भी संवारती हैं, जीवन को भी गढ़ती हैं. किताबें पढ़ने का शौक एक अद्भुत संतोष देता है आजकल मैं देखता हूं कि लोग ये बहुत गर्व से बताते हैं कि इस साल मैंने इतनी किताबें पढ़ीं. अब आगे मुझे ये किताबें और पढ़नी हैं. ये एक अच्छा Trend है, जिसे और बढ़ाना चाहिए.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news