Manoj Bajpayee Bhojpuri: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लालू यादव (Lalu Yadav) से मुलाकात के दौरान भोजपुरी में बात की और कहा- 'रउआ हमनी के असल हीरो बानीं.'
Trending Photos
Manoj Bajpayee meets Lalu Yadav: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने पटना में बिहार के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात की. इस दौरान मनोज बाजपेयी ने लालू यादव ने भोजपुरी में बात की और उन्हें असली नायक बताया. बता दें कि मनोज बाजपेयी बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले हैं और कई प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय किया है.
लालू यादव के आवास पर हुई मुलाकात
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित लालू यादव (Lalu Yadav) के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर वीडियो शेयर किया. लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया पर मुलाकात की जानकारी साझा की.
दोनों के बीच भोजपुरी में हुई बातचीत
यादगार शाम की तस्वीरों और वीडियो में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) से धाराप्रवाह भोजपुरी (Bhojpuri) में बात करते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा लालू यादव ने मनोज बाजपेयी को सरकारी बंगले के अंदर स्थित गौशाला भी दिखाई.
जाने-माने अभिनेता मनोज वाजपेयी मिलने पहुँचे।
आवास स्थित गौशाला भ्रमण की इच्छा जताने पर उन्हें गौ-माता का दर्शन कराया। pic.twitter.com/mggHyA9L1y
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 18, 2022
मनोज बाजपेयी ने लालू यादव को बताया असली हीरो
लालू यादव (Lalu Yadav) से बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने उन्हें असली हीरो बताया. वीडियो में मनोज बाजपेयी को लालू यादव से यह कहते हुए सुना गया, 'रउआ हमनी के असल हीरो बानीं.'
अभिनेता @BajpayeeManoj जी कल आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @laluprasadrjd जी और उपमुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी मुलाक़ात करने पहुँचे। मातृभाषा भोजपुरी में खूब बातें हुई। pic.twitter.com/1rYZpCNzne
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 18, 2022
अपने गांव को बताया दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह
मनोज बाजपेयी ने अपनी जड़ों से लगाव के चलते फिल्म ‘शूल’ के निर्माताओं को उसकी शूटिंग चंपारण में करने के लिए मनाया था. उन्होंने अपनी कार से सफर का 20 सेकंड का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, 'जब भी मैं पटना से अपने गांव बेलवा की यात्रा शुरू करता हूं तो एक छोटे बच्चे की तरह महसूस करता हूं. बचपन और मेरे स्कूल की बहुत सारी यादें हैं. मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह है.'
Feel like a small kid whenever I start from Patna to my village Belwa ! So many memories from the childhood & my school! Most beautiful place in the world for me! #villagediary #Biharyatra pic.twitter.com/qC8Oprymmm
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 18, 2022
बिहार में बनेगी फिल्म सिटी?
तीन राष्ट्रीय और चार फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने राज्य के कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय से भी मुलाकात की. लालू यादव की पार्टी से ताल्लुक रखने वाले जितेंद्र राय ने ट्वीट किया कि बातचीत में बिहार में एक फिल्म सिटी की संभावनाएं शामिल थीं.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर