ONGC की रिफाइनरी में भीषण आग, हालात पर काबू पाने की कोशिश जारी
Advertisement
trendingNow1753404

ONGC की रिफाइनरी में भीषण आग, हालात पर काबू पाने की कोशिश जारी

गुजरात के सूरत में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Oil and Natural Gas Corporation of India) की ऑयल रिफाइनरी (Oil refinery) में भीषण आग लग गई.

फाइल फोटो

सूरत: गुजरात के सूरत में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ONGC) की ऑयल रिफाइनरी (Oil refinery) में भीषण आग लग गई है, काफी कोशिशों के बाद भी अभी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है. अभी दमकल की कई दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, उनके साथ आपात सेवा और ONGC के एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर मौजूद है. 

आग इतनी भीषण है कि इसे कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. फिलहाल आग नहीं बुझी है और लगातार इस भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि सूरत के इस प्लांट में  सुबह धमाके के बाद ये भयानक आग लगी. 

आस-पास रहने वालों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि करीब पांच किलोमीटर के दायरे में चारों तरफ तेज धमाके की आवाज सुनी गई. स्थानीय लोगों का ये भी कहना है एक बार तो उन्हे लगा कि मानो तेज भूकंप आया हो. 

ये आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, ओएनजीसी के उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. 

LIVE TV

Trending news