Mathura Road Accident: आज सुबह बलदेव पुलिस स्टेशन एरिया के नजदीक घने कोहरे की वजह से ये हादसा हुआ है.
Trending Photos
मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर भीषण सड़क हादसे (Mathura Road Accident) की खबर आ रही है. दुर्घटना में 12 लोग घायल हैं जबकि एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई है.
आज सुबह बलदेव पुलिस स्टेशन एरिया के नजदीक घने कोहरे की वजह से ये हादसा (Mathura Road Accident) हुआ है. कम विजिबिलिटी (Low Visibility) के कारण एक मैक्स पिकअप पलट गई, जिसके बाद 3 वॉल्वो बस उससे जा टकराई. बस यात्रियों को लेकर नोएडा से आगरा जा रही थी.
स्पेशल मैरिज एक्ट में Allahabad High Court का अहम फैसला, अब 30 दिन पहले नोटिस देना जरूरी नहीं
Mathura: One man died, around 12 injured after a bus rammed into another vehicle due to low visibilty due to fog, at Yamuna Expressway in Baldeo Police station area this morning. The bus was going from Noida to Agra when the incident took place. pic.twitter.com/c9Vycz9U5z
— ANI UP (@ANINewsUP) January 14, 2021
पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई है. ये हादसा थाना बलदेव क्षेत्र के 135-136 माइल स्टोन के बीच हुआ है.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में भी घने कोहरे की वजह से आज सुबह-सुबह काम पर निकलने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई जगह विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही. कार चालक फॉग लाइट और पार्किंग लाइट के सहारे धीरे धीरे आगे बढ़ते नजर आए.
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत में ठंड की स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हापुड़, नोएडा, दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और सर्द हवाएं परेशानी बढ़ाएंगी.
VIDEO