महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने मंगलवार को बीएमसी में सत्तारुढ़ शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि 'काम करके दिखाने का नारा देनेवाली शिवसेना ने मुंबई को पानी से भरकर दिखा दिया'.
Trending Photos
नई दिल्ली/मुंबई : मॉनसून के बादल बरसने के साथ ही मुंबई में भारी जलभराव का मामला विधान परिषद में भी गूंजा. महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने मंगलवार को बीएमसी में सत्तारुढ़ शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि 'काम करके दिखाने का नारा देनेवाली शिवसेना ने मुंबई को पानी से भरकर दिखा दिया'.
उन्होंने कहा कि बारिश के चलते मुंबई जो बेहाल हुई है, इसके लिए बीएमसी जिम्मेदार है. मुंबई और पुणे में हुए हादसों को लेकर धनजंय मुंडे ने सदन में स्थगन प्रस्ताव भी दिया. सभापति ने इसे स्वीकार कर लिया और इस पर चर्चा की इजाजत दी.
यह भी पढ़ेंःलगातार बारिश से बिगड़े मायानगरी मुंबई के हालात, रेल ट्रैक भी डूबे, हाई टाइड का अलर्ट
धनजंय मुंडे ने कहा कि बीएमसी हर साल नालों की सफाई और पाइप लाइन की मरम्मत पर करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन हालात वैसे के वैसे हैं. ये भ्रष्टाचार है, जिसकी जांच की जाए. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने की बात होती है, लेकिन मुंबई का हाल सबके सामने है.. क्या बीएमसी मुंबई के लोगों के लिए काम करेगी?