मुंबई में जलभराव का मामला विधान परिषद में गूंजा, विपक्ष ने शिवसेना को बताया जिम्‍मेदार
Advertisement
trendingNow1547578

मुंबई में जलभराव का मामला विधान परिषद में गूंजा, विपक्ष ने शिवसेना को बताया जिम्‍मेदार

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने मंगलवार को बीएमसी में सत्तारुढ़ शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि 'काम करके दिखाने का नारा देनेवाली शिवसेना ने मुंबई को पानी से भरकर दिखा दिया'.

मुंबई और पुणे में हुए हादसों को लेकर धनजंय मुंडे ने सदन में स्थगन प्रस्ताव भी दिया.

नई दिल्‍ली/मुंबई : मॉनसून के बादल बरसने के साथ ही मुंबई में भारी जलभराव का मामला विधान परिषद में भी गूंजा. महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने मंगलवार को बीएमसी में सत्तारुढ़ शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि 'काम करके दिखाने का नारा देनेवाली शिवसेना ने मुंबई को पानी से भरकर दिखा दिया'.

उन्‍होंने कहा कि बारिश के चलते मुंबई जो बेहाल हुई है, इसके लिए बीएमसी जिम्मेदार है. मुंबई और पुणे में हुए हादसों को लेकर धनजंय मुंडे ने सदन में स्थगन प्रस्ताव भी दिया. सभापति ने इसे स्वीकार कर लिया और इस पर चर्चा की इजाजत दी.

यह भी पढ़ेंःलगातार बारिश से बिगड़े मायानगरी मुंबई के हालात, रेल ट्रैक भी डूबे, हाई टाइड का अलर्ट

fallback

धनजंय मुंडे ने कहा कि बीएमसी हर साल नालों की सफाई और पाइप लाइन की मरम्मत पर करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन हालात वैसे के वैसे हैं. ये भ्रष्टाचार है, जिसकी जांच की जाए. उन्‍होंने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने की बात होती है, लेकिन मुंबई का हाल सबके सामने है.. क्या बीएमसी मुंबई के लोगों के लिए काम करेगी?

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news