मौलाना साद की जिद के कारण हुआ निजामुद्दीन मरकज कार्यक्रम, इस्लामिक धर्मगुरुओं ने दी थी इसे टालने की सलाह
Advertisement
trendingNow1664493

मौलाना साद की जिद के कारण हुआ निजामुद्दीन मरकज कार्यक्रम, इस्लामिक धर्मगुरुओं ने दी थी इसे टालने की सलाह

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए कई मुस्लिम नेताओं ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम को निरस्त करने की सलाह दी थी.

इस पूरे कार्यक्रम को लेकर तबलीगी जमात दो गुटों में बंटा हुआ था. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. देश में अब तक 1445 कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मरीज तबलीगी जमात के पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 20 नए कोरोना के केस आए हैं. इन 20 में से 10 मरकज के हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए कई मुस्लिम नेताओं ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम को निरस्त करने की सलाह दी थी.

  1. कई मुस्लिम नेताओं ने तबलीगी जमात कार्यक्रम टालने को कहा था
  2. मौलाना की जिद के कारण देश में बढ़े कोरोना के मामले
  3. मौलाना साद की तलाश में दिल्ली पुलिस, छापेमारी जारी

सूत्रों का कहना है कि कई इस्लामिक स्कॉलर और धर्मगुरुओं ने भी मौलाना साद (Maulana Saad) से कार्यक्रम को टाल देने का आग्रह किया था. इस पूरे कार्यक्रम को लेकर तबलीगी जमात दो गुटों में बंटा हुआ था, एक गुट ने इस कार्यक्रम को टाल दिया था. लेकिन मौलाना साद अपनी जिद पर अड़ा रहा और निजामुद्दीन मरकज में धार्मिक कार्यक्रम किया. 

ये भी पढ़ें: जमातियों के समर्थन में आया मौलाना कादरी, मीडिया को दी धमकी, बोला- तो रिपोर्टरों का बाहर निकलना...

आपको बता दें कि मौलाना साद पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. साद के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) अब उसकी तलाश कर रही है. उसकी तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही साथ दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 26 सवालों की लिस्ट तैयार करके नोटिस बनाकर मौलाना साद के घर पर भेजा है. जिसमें जानकारी मांगी गई है कि किस तरह इस मरकज में लोग आ रहे थे. जनवरी से लेकर अब तक कितने लोग आए हैं. किस तरह से मरकज का आयोजन होता था.

सवालों के नोटिस पर मौलाना साद ने अपने गुर्गों से मैसेज भिजवाया है और कहा है कि उसने खुद को सेल्फ क्वारंटीन किया है और जब मरकज खुलेगा तब वो सवालों के जवाब देगा. हालांकि क्राइम ब्रांच मौलाना की तलाश दिल्ली से मेरठ और मुजफ्फरनगर तक कर रही है. उसके खिलाफ 26 गंभीर सवालों का जो नोटिस जारी किया गया है उनमें से बड़े सवाल क्या हैं. ये जान लीजिए. 

सवाल नंबर - 1
1 जनवरी 2019 से अब तक हुए मरकज में कितने लोग शामिल हुए ? 

सवाल नंबर - 2
मरकज की जगह का पूरा नक्शा और साइट प्लान क्या है ?

सवाल नंबर - 3
मरकज में अगर CCTV हैं तो कहां-कहां कैमरे लगे हैं ?

सवाल नंबर - 4
मरकज के लिए प्रशासन की अनुमति थी तो उसके सबूत क्या हैं ?

सवाल नंबर - 5
मरकज में हुए कार्यक्रम का ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग कहां है ?

सवाल नंबर - 6
12 मार्च के बाद मरकज में विदेशी समेत शामिल सभी लोगों के नाम, पते ?

सवाल नंबर - 7
12 मार्च के बाद मरकज में शामिल सभी लोगों के रजिस्टर कहां है ?

सवाल नंबर - 8
मरकज में शामिल कोई व्यक्ति बीमार हुआ था तो उसकी डिटेल ?

सवाल नंबर - 9
12 मार्च के बाद मरकज से लोगों को निकालने के लिए क्या किया ?

सवाल नंबर - 10
लॉकडाउन के बाद मरकज से लोगों को निकालने के लिए क्या किया ?

सवाल नंबर - 11
12 मार्च के बाद मरकज से अस्पताल जाने वालों की लिस्ट कहां है ?

सवाल नंबर - 12
12 मार्च के बाद क्वारंटीन के लिए मस्जिद या गेस्ट हाउस कौन लोग भेजे गए ?

सवाल नंबर - 13
मरकज में शामिल जिन लोगों की मौत हुई, उनकी पूरी जानकारी ? 

सवाल नंबर - 14
मरकज के किसी भी व्यक्ति को कर्फ्यू पास जारी हुआ तो उसकी डिटेल क्या?

सवाल नंबर - 15
12 मार्च के बाद मरकज में सिविक एजेंसियों के किन अफसरों ने कब-कब दौरा किया ?

LIVE TV

Trending news