केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा, 'मायावती ‘दौलत’ की बेटी है न कि दलित की'
Advertisement

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा, 'मायावती ‘दौलत’ की बेटी है न कि दलित की'

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ‘‘दौलत की बेटी है न कि दलित की.’’ शर्मा ने उत्तर प्रदेश में चल रहे स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में बुधवार को पहासू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी परिवार देश को चलाने में ‘‘सक्षम’’ नहीं है.

  महेश शर्मा ने कहा गांधी परिवार देश को चलाने में ‘‘सक्षम’’ नहीं है. (फाइल फोटो)

बुलंदशहर: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ‘‘दौलत की बेटी है न कि दलित की.’’ शर्मा ने उत्तर प्रदेश में चल रहे स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में बुधवार को पहासू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी परिवार देश को चलाने में ‘‘सक्षम’’ नहीं है.

  1. महेश शर्मा ने कहा गांधी परिवार देश चलाने में सक्षम नहीं
  2. महेश शर्मा ने कहा पूरे गांधी परिवार ने यूरोप में शिक्षा पाई है
  3. केंद्रीय मंत्री ने सपा में उत्तारधिकार को लकर रस्साकशी होगी

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे गांधी परिवार ने अपनी शिक्षा यूरोप में ली है और वे देश को चलाने में समक्ष नहीं है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘ वह ‘दौलत’ की बेटी हैं न कि दलित की.’’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुलायम सिंह यादव के बाद उनके पुत्र अखिलेश यादव और उनके भाई शिवपाल यादव के बीच उत्तराधिकार को लेकर रस्साकशी होगी. उन्होंने कहा, ‘‘ इस लड़ाई के बाद समाजवादी पार्टी खत्म हो जाएगी.’’

बता दें बुधवार को उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए करीब 53 फीसदी मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि निकाय चुनाव हिंसा रहित शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. प्रथम चरण में लगभग 52.85 फीसदी मतदान हुआ. हमीरपुर जिले में सर्वाधिक 69. 59 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि गोरखपुर में सबसे कम 39. 23 प्रतिशत मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने बुधवार को गोरखपुर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव : पहले चरण में लगभग 52.85% मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार, शामली में 66. 83, मेरठ में 54. 09, हापुड़ में 57.72, बिजनौर में 63. 35, बदायूं में 60. 89, हाथरस में 63. 72, कासगंज में 62. 26, आगरा में 43. 11, कानपुर नगर में 44. 92, जालौन में 61. 85, हमीरपुर में 69. 59, चित्रकूट में 62.19, कौशाम्बी में 65, प्रतापगढ़ में 61. 51, उन्नाव में 62.11, हरदोई में 64.14:, अमेठी में 68. 44, फैजाबाद में 54. 08, गोंडा में 60. 39, बस्ती में 55.57 , गोरखपुर में 39.23, आजमगढ़ में 59.44, गाजीपुर में 57.97 और सोनभद्र में 57.71 फीसदी मतदान हुआ.

गोरखपुर महापौर चुनाव के लिये 35.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि नव गठित अयोध्या (फैजाबाद) नगर निगम में 49. 98 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले चरण में मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, फैजाबाद और गोरखपुर नगर निगम शामिल हैं.

(इनपुट - भाषा)

Trending news