MCD Election 2022: MCD चुनाव में BJP ने चलाया चाबुक, उम्मीदवारों को चुनौती देने वाले 9 नेता पार्टी से किए बाहर
Advertisement
trendingNow11451737

MCD Election 2022: MCD चुनाव में BJP ने चलाया चाबुक, उम्मीदवारों को चुनौती देने वाले 9 नेता पार्टी से किए बाहर

MCD Election 2022 News:  MCD चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरना बीजेपी के बागी कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया है. पार्टी ने ऐसे 9 बागी कार्यकर्ताओं पर बड़ा एक्शन लिया है. 

MCD Election 2022: MCD चुनाव में BJP ने चलाया चाबुक, उम्मीदवारों को चुनौती देने वाले 9 नेता पार्टी से किए बाहर

MCD Election 2022 Latest Updates: दिल्ली के MCD चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट न मिलने पर बीजेपी (BJP) के 9 कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय के रूप में मैदान में ताल ठोक दी है. इससे पार्टी में खलबली मची हुई है. पार्टी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उन सभी बागी कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने इस संबंध में आदेश जारी किया.

इन बागियों के खिलाफ हुआ एक्शन

हर्ष मल्होत्रा के पत्र के मुताबिक वार्ड नंबर 250 से लवलेश शर्मा, 200 से रीनू जैन और 210 से शमा अग्रवाल व वीरेंद्र अग्रवाल को पार्टी से निकाला गया है. जबकि वार्ड नंबर 35 से गजेंद्र दराल, 111 से रविंद्र सिंह और 127 से अंतिम गहलोत 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है. 

प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर हुई कार्रवाई

वहीं वार्ड नंबर 136 से पूनम चौधरी, 174 से महावीर सिंह व धर्मवीर सिंह और वार्ड नंबर 91 से राजकुमार खुराना बीजेपी (BJP) से निकाला गया है. पार्टी महामंत्री के मुताबिक इन 9 कार्यकर्ताओं ने अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़कर अनुशासनहीनता की है. इसलिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के निर्देशानुसार उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. 

4 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट

बताते चलें कि दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्ड निर्धारित किए गए हैं. इनमें से 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. MCD चुनाव के लिए नामांकन 7 नवंबर से शुरू हुआ था और 14 नवंबर इसकी आखिरी तारीख थी. नामांकनों की जांच और नाम वापसी के बाद 19 नवंबर को फाइनल बचे उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई. इसके तहत 250 सीटों के लिए कुल 1349 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे.

(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news