Sailor Missing From Ship: मर्चेंट नेवी सेलर जहाज से लापता, पत्नी का दावा- मैसेज भेज कहा कुछ हुआ तो कंपनी होगी जिम्मेदार
Advertisement
trendingNow12032589

Sailor Missing From Ship: मर्चेंट नेवी सेलर जहाज से लापता, पत्नी का दावा- मैसेज भेज कहा कुछ हुआ तो कंपनी होगी जिम्मेदार

Sailor Missing: लापता सेलर की पत्नी ने कहा कि उनका जहाज 18 दिसंबर को तुर्की के एक बंदरगाह पर पहुंचने वाला था. उन्होंने मुझे मैसेज करना शुरू कर दिया कि वह परेशान हैं और वापस लौटना चाहते हैं.’

Sailor Missing From Ship: मर्चेंट नेवी सेलर जहाज से लापता, पत्नी का दावा- मैसेज भेज कहा कुछ हुआ तो कंपनी होगी जिम्मेदार

Sailor Missing News: मर्चेंट नेवी के एक सेलर के तुर्की जा रहे जहाज से 'लापता' हो जाने के बाद उसके परिवार ने उत्तराखंड सरकार से मदद मांगी है. अंकित सकलानी की पत्नी पिंकी ने कहा कि उनके पति मुंबई स्थित कंपनी एल्विस शिप मैनेजमेंट (Elvis Ship Management) में काम करते हैं और उन्होंने 1 दिसंबर को कंपनी जॉइन की थी तथा वह 18 दिसंबर से लापता हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पिंकी ने कहा कि जॉइनिंग के 10 दिन बाद अंकित ने उन्हें 'अजीब मैसेज' भेजना शुरू कर दिया और वह वापस लौटना चाहते थे.‘

'ज्वाइनिंग के बाद पहले 10 दिन सामान्य थे'
पिंकी ने बताया, ‘मेरे पति ने 1 दिसंबर को ज्वाइन किया. उनके पास नौकायन का 15 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने पहली बार एल्विस शिप कंपनी से संपर्क किया और उनके साथ जुड़ गए. उनका जहाज 18 दिसंबर को तुर्की के एक बंदरगाह पर पहुंचने वाला था, लेकिन उससे पहले ही मेरी पति ने मुझे 'अजीब मैसेज' भेजना शुरू कर दिया. ज्वाइनिंग की तारीख से 10 दिन सामान्य थे, लेकिन बाद में उन्होंने मुझे मैसेज करना शुरू कर दिया कि वह परेशान हैं और वापस लौटना चाहते हैं.’

 

पिंकी ने कहा, 11 दिसंबर को उन्होंने मुझे मैसेज कर कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए कंपनी जिम्मेदार होगी. उन्होंने बताया, ‘इस संबंध में, मैंने मुंबई स्थित फर्म से संपर्क किया. कंपनी के दो एजेंट - एक दिनेश जयसवाल और एक महिला - जिन्होंने उन्हें भर्ती किया था, ने मुझे बताया कि जहाज इस समय रास्ते में है और इसलिए, मेरे पति को साइनऑफ नहीं करवा सकते. 18 दिसंबर को जहाज के तुर्की बंदरगाह पर पहुंचने के बाद ही ऐसा किया जा सकता है.’

'मुझे फोन आया कि...'
पिंकी ने कहा, ‘मैं यह सोचकर निश्चिंत थी कि उन्हें 18 दिसंबर को साइनऑफ मिल जाएगा. लेकिन, उसी दिन शाम 5 बजे मुझे कंपनी से फोन आया कि मेरे पति बंदरगाह पर पहुंचने से ठीक पहले जहाज से कूद गए.’

पिंकी ने आरोप लगाया कि कंपनी इस घटना को आत्महत्या का रूप दे रही है और उन्होंने परिवार को जवाब देना बंद कर दिया है. उन्होंने बताया, ‘कंपनी खुद को दूर कर रही है और इसे आत्महत्या बता रही है. घटना सुबह 11 बजे हुई और उन्होंने मुझे उस दिन सुबह 5 बजे सूचित किया जब जहाज बंदरगाह पर पहुंचने वाला था और मेरे पति को साइनऑफ मिलने वाला था. कुछ संदेह है.’

लापता मर्चेंट नेवी सेलर की पत्नी ने कहा, ‘दो-तीन दिनों तक कंपनी ने कहा कि तलाशी अभियान चल रहा है, लेकिन अब उन्होंने हमारे संदेशों का जवाब देना भी बंद कर दिया है.’

अंकित सकलानी देहरादून के रहने वाले हैं और उनकी एक चार साल की बेटी है. अंकित के भाई ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है. इसके अलावा, परिवार ने इस घटना पर तुर्की दूतावास को एक पत्र भी लिखा है.

(इनपुट/फोटो - ANI)

Trending news