हजारों मील की दूरी तय कर भारत पहुंचे विदेशी मेहमान, काजीरंगा पार्क में दिखा गजब नजारा
Advertisement
trendingNow11408411

हजारों मील की दूरी तय कर भारत पहुंचे विदेशी मेहमान, काजीरंगा पार्क में दिखा गजब नजारा

Migratory birds: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रवासी पक्षियों के आने का दौर शुरू हो गया है. लगभग पूरी ठंड ये पक्षी यहां ठिकाना बनाएंगे और फिर अपने नए सफर पर निकल जाएंगे.

हजारों मील की दूरी तय कर भारत पहुंचे विदेशी मेहमान, काजीरंगा पार्क में दिखा गजब नजारा

Migratory birds reached India: हर साल की तरह इस साल भी मौसम में ठंडक आते ही विदेशी पक्षियों का भारत आना शुरू हो गया है. एक पार्क अनुसंधान अधिकारी ने कहा कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो चुका है. पिछले साल, प्रवासी पक्षियों ने नवंबर में राष्ट्रीय उद्यान में आना शुरू कर दिया था, लेकिन इस साल, यह पहले ही शुरू हो चुका है.

fallback

राष्ट्रीय उद्यान के अनुसंधान अधिकारी रवींद्र शर्मा ने कहा कि इस साल राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की कई प्रजातियां आ चुकी हैं. हमने इन प्रवासी पक्षियों को बुरापहार, बागोरी और अगोरटोली में देखा है. काजीरंगा पार्क प्रवासी पक्षियों के सबसे बड़े घरों में से एक है. यहां रूस, नीदरलैंड और यूरोप से पक्षी आते हैं. पिछले दो वर्षों के दौरान, काजीरंगा में बड़ी संख्या में असाधारण पक्षी जैसे स्पॉन-बिल्ड डक और पेंटेड स्टॉर्क देखे गए हैं.

fallback

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी है. यहां दुनिया के दो-तिहाई एक-सींग वाले गैंडों की आबादी का घर है. बता दें कि काजीरंगा पार्क  विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षियों, पानी के पक्षियों, शिकारियों, गंदगी ढोने वालों और खेल पक्षियों का घर है. कम सफेद हंस, फेरगिनस बतख, बेयर के पोचार्ड बतख और काले गर्दन वाले सारस, और एशियाई ओपनबिल स्टॉर्क जैसे पक्षी मध्य एशिया से सर्दियों के दौरान पार्क में अपना बसेरा बनाते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news