Coronavirus की उत्पत्ति पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान, किया WHO की स्टडी का समर्थन
Advertisement
trendingNow1908995

Coronavirus की उत्पत्ति पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान, किया WHO की स्टडी का समर्थन

Origin Of Coronavirus: डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर चीन के वैज्ञानिकों के साथ संयुक्त रूप से लिखी गई एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि वायरस के किसी लैब में शुरू होने की संभावना ‘बेहद कम’ है.

कोरोना वायरस.

नई दिल्ली: भारत ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की उत्पत्ति को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की अगुवाई में शुरू हुए वैश्विक अध्ययन को पहला महत्वपूर्ण कदम बताते हुए शुक्रवार को कहा कि इसके बारे में ठोस निष्कर्ष तक पहुंचने और आगे के आंकड़ों को जुटाने के लिए अगले चरण के अध्ययन की जरूरत है. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने बयान में यह बात कही.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

अरिंदम बागची ने कहा, ‘कोविड-19 (Covid-19) की उत्पत्ति के बारे में डब्ल्यूएचओ का वैश्विक अध्ययन पहला महत्वपूर्ण कदम है. यह इस बारे में ठोस निष्कर्ष तक पहुंचने और आगे के आंकड़े जुटाने के लिए अगले चरण के अध्ययन की जरूरत को रेखांकित करता है.’ उन्होंने आगे कहा कि डब्ल्यूएचओ रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई और अध्ययन में सभी के सहयोग की जरूरत है.

कोरोना की उत्पत्ति पर WHO की रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि बीते मार्च में डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर चीन के वैज्ञानिकों के साथ संयुक्त रूप से लिखी गई एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि वायरस के किसी लैब में शुरू होने की संभावना ‘बेहद कम’ है.

ये भी पढ़ें- 12 साल के बच्चे ने वैक्सीन को लेकर कोर्ट में दाखिल की याचिका, सरकार से जवाब तलब

VIDEO

चीन के रवैये पर अमेरिका समेत कई देशों ने जताई चिंता

हालांकि डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने चीन में महामारी के केंद्र वुहान सहित अन्य स्थानों पर अभियान के तौर-तरीकों, बीजिंग से पर्याप्त सहयोग की कमी को लेकर अमेरिका और कुछ अन्य देशों ने चिंता जताई है.

खबरों के अनुसार, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रिएसस ने भी इस पर सहमति दी है कि वायरस की उत्पत्ति को लेकर आगे और अध्ययन की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- बाबा रामदेव का दावा- योग और आयुर्वेद से ठीक हुए 90% मरीज, कोरोनिल पर कही ये बड़ी बात

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश की खुफिया एजेंसियों से घातक कोविड-19 वैश्विक महामारी की उत्पत्ति का पता लगाने की अपनी कोशिशों को पहले से ज्यादा तेज करने और 90 दिन के अंदर इस पर उन्हें रिपोर्ट सौंपने को कहा है. अमेरिका ने डब्ल्यूएचओ से कोरोना वायरस के संबंध में दूसरे चरण का अध्ययन करने की मांग की है.

LIVE TV

Trending news