भारत सरकार द्वारा योग (Yoga) को प्रतियोगी खेल के रूप में मान्यता देने के बाद खेल मंत्रालय अब खेल प्रतियोगिता में योग प्रतियोगिता (Yoga Competition) को भी आयोजित करेगा. खेलो इंडिया (Khelo India) के तहत भी योगा स्पोर्ट (Yoga Sport) का आयोजन होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. भारत सरकार ने गुरुवार को योग (Yoga) को प्रतियोगी खेल (Competitive Sport) के रूप में मान्यता दे दी है. बाकी खेलों की तरह अब योग की भी राज्यों में योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन होगी. अब योगा के कॉम्पिटिटिव गेम्स भी आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि भारत सरकार योगा स्पोर्ट्स (Yoga Sport) को भी उसी तरह आर्थिक मदद देगी जैसे दूसरे खेलों को दी जा रही है. अन्य खेलों की तरह अब लोग करियर बनाने के लिए योग (Yoga) में पहले से ज्यादा रुचि दिखाएंगे.
खेल राज्य मंत्री किरन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने ट्वीट करके कहा, 'योग (Yoga) को लोकप्रिय बनाने और योगासन को खेल का रूप देने का पीएम नरेंद्र मोदी का विजन आज पूरा हो गया. खेल मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मान्यता दे दी है. जैसे कि योग (Yoga) भारत का दुनिया के लिए उपहार है, वैसे ही योगासन स्पोर्ट्स वर्ल्ड को गिफ्ट है.'
Hon'ble PM Shri @NarendraModi Ji’s vision to popularise Yoga and to make Yogasana as sport is fulfilled today. Ministry of Youth Affairs and Sports has officially recognized Yogasana as a competitive sport. As YOGA is India's gift to the world, YOGASANA is gift to Sports World. pic.twitter.com/mmeW101hLu
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 17, 2020
मंत्री किरन रिजिजू ने आगे कहा कि योगासन को प्रतियोगी खेल के रूप में मान्यता मिलने के फैसले से फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) को भी बढ़ावा मिलेगा. हर किसी को रोजाना आधा घंटा अपनी फिटनेस के लिए व्यायाम जरूर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Farmers Protest पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, किसानों से कही ये बात
भारत सरकार द्वारा योग (Yoga) को प्रतियोगी खेल के रूप में मान्यता देने के बाद खेल मंत्रालय अब खेल प्रतियोगिता में योग प्रतियोगिता (Yoga Competition) को भी आयोजित करेगा. खेलो इंडिया (Khelo India) के तहत भी योगा स्पोर्ट (Yoga Sport) का आयोजन होगा.
LIVE TV