अब फ्लाइट में की बदतमीजी तो जिंदगी भर नहीं कर पाएंगे प्लेन में सफर!
Advertisement
trendingNow1341052

अब फ्लाइट में की बदतमीजी तो जिंदगी भर नहीं कर पाएंगे प्लेन में सफर!

सरकार ने पहली बार हवाई यात्रा के दौरान अभद्र व्यवहार करने वाले यात्रियों पर तीन महीने से लेकर पूरी उम्र तक का उड़ान प्रतिबंध लगाने संबंधी दिशानिर्देश जारी किए हैं. 

अभद्र व्यवहार करने वाले यात्रियों पर कसी नकेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: सरकार ने पहली बार हवाई यात्रा के दौरान अभद्र व्यवहार करने वाले यात्रियों पर तीन महीने से लेकर पूरी उम्र तक का उड़ान प्रतिबंध लगाने संबंधी दिशानिर्देश जारी किए हैं. एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए काली सूची में डाले गए ऐसे यात्रियों का रिकॉर्ड रखेगा. अभद्र व्यवहार करने वाले यात्रियों की सजा तीन श्रेणियों में होगी, जिनमें अलग-अलग अवधि वाला उड़ान प्रतिबंध लगाया जाएगा. यह कदम पिछले कुछ समय में हुई घटनाओं के मद्देनजर उठाया गया है. जिनमें शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ के जरिए एअर इंडिया के कर्मचारी के साथ किया गया कथित दुर्व्यवहार भी शामिल है. उन्होंने बिजनेस क्लास सीट न मिलने पर कर्मचारी के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी.

  1. अभद्र व्यवहार करने पर नहीं कर पाएंगे हवाई यात्रा
  2. अभद्र व्यवहार करने वाले यात्रियों पर कसी नकेल
  3. एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने जारी किए नियम

‘‘अभद्रता करने वाले यात्रियों से निपटने’’ पर संशोधित नागरिक एविएशन नियम की सोमवार को सरकार द्वारा घोषणा की गई जो तत्काल प्रभाव से अमल में आ गए. हालांकि, ये नियम पुराने मामलों पर लागू नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें- जेनेवा एयरपोर्ट पर पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन गिरफ्तार, किया जेल में बंद

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारा देश दुनिया में ऐसा पहला देश है जहां उड़ान संबंधी प्रतिबंध लगाए गए हैं.

उन्होंने स्पष्ट किया कि उड़ान निषेध सूची केवल तब लागू होगी जब घटना विमान के अंदर हुई होगी और उससे विमान व इसमें सवार यात्रियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका होगी. यदि ऐसा नहीं है तो मामले की जांच सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अब इन एयरपोर्ट पर चेक इन करना होगा आसान, हैंड बैग पर नहीं लगाए जाएंगे टैग

विमान के पायलट इन कमांड अभद्र यात्री से जुड़ी घटना के बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं और संबंधित एयरलाइन की एक विभागीय समिति 30 दिन के भीतर इस मामले की जांच करेगी. संशोधित नियमों के अनुसार, तय समयसीमा में जांच पूरी नहीं होने पर यात्री को ‘‘यात्रा की आजादी’’ होगी. इसमें कहा गया कि हालांकि एयरलाइन मामले की जांच जारी रहने तक 30 दिन तक की पाबंदी लगा सकती है. 

जानें, किस हरकत पर मिलेगी कितनी सजा

  • अभद्र व्यवहार की पहली श्रेणी के तहत मौखिक रूप से उत्पीड़न करने का मामला आएगा और इसके लिए तीन महीने का उड़ान प्रतिबंध होगा.
  • दूसरी श्रेणी के तहत शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार करने का मामला आएगा जिसमें छह महीने का उड़ान प्रतिबंध होगा.
  • अधिकारियों ने बताया कि तीसरी श्रेणी के तहत जानलेवा व्यवहार आएगा और इसमें दो साल या बिना किसी सीमा के इससे अधिक अवधि का प्रतिबंध होगा.

Trending news