West Bengal: पश्चिम बंगाल में हो सकता है बड़ा सियासी उलटफेर, मिथुन चक्रवर्ती ने TMC के लिए कही ये बात
Advertisement
trendingNow11366107

West Bengal: पश्चिम बंगाल में हो सकता है बड़ा सियासी उलटफेर, मिथुन चक्रवर्ती ने TMC के लिए कही ये बात

West Bengal Politics:पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में सियासी जंग जारी है. भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्त ने कहा है कि टीएमसी के 21 विधायक मेरे संपर्क में हैं.

West Bengal: पश्चिम बंगाल में हो सकता है बड़ा सियासी उलटफेर, मिथुन चक्रवर्ती ने TMC के लिए कही ये बात

West Bengal Politics BJP vs TMC: पश्चिम बंगाल में आने वाले समय में बड़ा सियासी उलटफेर हो सकता है. इस बात के संकेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने दिए हैं. उन्होंने शनिवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 21 विधायक उनके संपर्क में हैं. बॉलीवुड अभिनेता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह जुलाई में किये गये अपने उस दावे पर कायम हैं कि सत्तारूढ़ टीएमसी के 38 विधायक विपक्षी दल के संपर्क में हैं, जिनमें से 21 उनके सीधे संपर्क में हैं.

'टीएमसी के 21 विधायक मेरे सीधे संपर्क में'

चक्रवर्ती पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि जुलाई में मैंने जो कहा था, उस पर कायम हूं. अब भी टीएमसी के 21 विधायक मेरे सीधे संपर्क में हैं. कृपया कुछ समय इंतजार करिए और आप हर चीज जान जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के भीतर आपत्तियों से वाकिफ हूं. लेकिन, मैं कहना चाहूंगा कि मैं मूर्ख नहीं हूं और वही गलती नहीं दोहराई जाएगी.

टीएमसी ने किया पलटवार

उनके साथ संवाददाता सम्मेलन में भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार भी थे. इससे पहले, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि बंगाल में टीएमसी सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और उसे 2024 तक सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा. वहीं, टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा कि उसके विधायक बिकने वाले नहीं हैं.

टीएमसी विधायक बिकने वाले नहीं..

टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि इस तरह के बयान लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश है. इसका सच्चाई से कोई नाता नहीं है. मुझे लगता है कि इस तरह की टिप्पणी भाजपा में अंदरूनी कलह बढ़ाएगी. टीएमसी विधायक भाजपा नेताओं की तरह बिकने वाले नहीं हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news