बेंगलुरु दंगे की FIR में खुलासा, करीब 800 लोगों ने किया पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला
Advertisement
trendingNow1727995

बेंगलुरु दंगे की FIR में खुलासा, करीब 800 लोगों ने किया पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला

बेंगलुरु दंगे पर कर्नाटक सरकार ने दंगे को सुनियोजित साजिश बताते हुए जहां आरोपियों से नुकसान की भरपाई का फैसला किया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बेंगलुरु दंगे पर कर्नाटक सरकार ने हिंसा को सुनियोजित साजिश बताते हुए आरोपियों से नुकसान की भरपाई का फैसला किया है. पुलिस ने अपनी एफआईआर (FIR) में बताया है कि करीब 800 लोग घातक हथियारों के साथ पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. बताते चलें कि सोमवार को हुए हिंसा में शहर के पुलाकेशी नगर इलाके को जला दिया गया. 2 पुलिस स्टेशन में आग लगा दी गई थी.आरोप के मुताबिक बेंगलुरु के एक स्थानीय कांग्रेस (INC) विधायक श्रीनिवास मूर्ति ( MLA Srinivas Murthy) के रिश्तेदार ने फेसबुक (Facebook) पर पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad ) पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी (Post) लिखी थी. जिसके बाद धर्म विशेष की भीड़ ने हिंसा फैलाई. और विधायक के घर पर हमला करके उसे आग के हवाले कर दिया गया. 

  1. बेंगलुरु दंगे की FIR में खुलासा
  2. नवीन को मारना चाहती थी भीड़
  3. ZEE NEWS के पास FIR की कॉपी

FIR के मुताबिक
करीब 800 लोग घातक हथियारों के साथ पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. भीड़ नवीन को अपने हाथ से सजा देना चाहती थी, दंगाइयों को लगा कि पुलिस नवीन को बचा रही है. मामले के 5 नामजद आरोपी 200 से 300 की तादाद में हथियारों के साथ थाने पहुंचे. जानबूझ कर पुलिस वालों को पीटा और आगजनी के साथ तोड़फोड़ करते हुए सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया. दंगे में शामिल लोगों के पास पेट्रोल, माचिस, पत्थर और लोहे की छड़े भी थी. प्राथमिकी में ये भी लिखा गया है कि भीड़ लगातार पुलिस से नवीन को जान से मारने की नियत से उसे सौंपने की मांग कर रही थी.

fallback

11 अगस्त की रात जिस तरह से भारत में दंगों की दुकान चलाने वालों ने कर्नाटक की राजधानी बैंगलरू के दामन पर दंगे का जो दाग लगाया उससे आईटी (IT) हब कहे जाने वाले बैंगलरू के लोग अब तक हैरान और परेशान हैं. उनका दर्द है कि दुनिया को आईटी सोल्यूशन देने वाली इस शहर को आखिर सोशल मीडिया पर फैले मैसेज की वजह से एक वर्ग विशेष के लोगों ने जला दिया.

कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति ने येदियुरप्पा सरकार से सुरक्षा की मांग की है. श्रीनिवास मूर्ति ने कहा, दंगाइयों ने उनके घर पर पेट्रोल बम फेंके और टायर जलाए. दंगों के आरोप में अब तक 146 लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं. डीजे हल्ली और केजी हल्ली इलाके में कल सुबह तक कर्फ्यू लगाना पड़ा था इन दंगों में 3 लोगों की मौत हुई. 

VIDEO

 

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news