मोदी कैबिनेट का फैसला, 750 करोड़ रूपये से लद्दाख में बनेगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी
Advertisement
trendingNow1947978

मोदी कैबिनेट का फैसला, 750 करोड़ रूपये से लद्दाख में बनेगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इन फैसलों की जानकारी दी.

 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) में केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central university) स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. लद्धाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर सरकार 750 करोड़ रूपये खर्च करेगी. 

  1. मोदी सरकार की लद्दाख को सौगात
  2. 750 करोड़ रुपये में बनेगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी
  3. यूनिवर्सिटी का जूरिस्डिक्शन लेह, कारगिल भी होगा 

केंद्र शासित प्रदेश का विकास सुनिश्चित होगा

कैबिनेट बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. इस पर 750 करोड़ रूपये की लागत आयेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित होने से उच्च शिक्षा में क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने में मदद मिलेगी और केंद्र शासित प्रदेश का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा.

यूनिवर्सिटी का जूरिस्डिक्शन लेह, कारगिल भी होगा 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित होने से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अधिक अवसर मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय का पहला चरण चार वर्षों में पूरा किया जायेगा. इसके अधिकार क्षेत्र में लेह, कारगिल क्षेत्र भी आयेंगे. 

यह भी पढ़ें: पेगासस मुद्दे पर राज्य सभा में भारी हंगामा, IT मंत्री के हाथ से पेपर छीन TMC MP ने फाड़ा

इंटीग्रेटेड बहुउद्देशीय कॉर्पोरेशन की स्थापना 

इसके अलावा इंटीग्रेटेड बहुउद्देशीय कॉर्पोरेशन की स्थापना का निर्णय लिया गया है. ये कॉर्पोरेशन लद्दाख में पर्यटन, उद्योग, परिवहन सुविधाओं के विकास और स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प की मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य और इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य करेगा. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news