Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) में केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central university) स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. लद्धाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर सरकार 750 करोड़ रूपये खर्च करेगी.
कैबिनेट बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. इस पर 750 करोड़ रूपये की लागत आयेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित होने से उच्च शिक्षा में क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने में मदद मिलेगी और केंद्र शासित प्रदेश का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित होने से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अधिक अवसर मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय का पहला चरण चार वर्षों में पूरा किया जायेगा. इसके अधिकार क्षेत्र में लेह, कारगिल क्षेत्र भी आयेंगे.
इसके अलावा इंटीग्रेटेड बहुउद्देशीय कॉर्पोरेशन की स्थापना का निर्णय लिया गया है. ये कॉर्पोरेशन लद्दाख में पर्यटन, उद्योग, परिवहन सुविधाओं के विकास और स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प की मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य और इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य करेगा.
LIVE TV