Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले; गांव, किसान से लेकर बिजली के लिए बड़े ऐलान
Advertisement
trendingNow1931733

Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले; गांव, किसान से लेकर बिजली के लिए बड़े ऐलान

Modi Cabinet Meeting: PM मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन रिफॉर्म से लेकर भारत नेट प्रोजेक्ट तक के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- PTI).

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में कैबिनेट (Cabinet Meeting) और कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन रिफॉर्म को मंजूरी दी गई. साथ ही देश में गांव-गांव तक इंटरनेट से जोड़ने के लिए भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत फंड को भी मंजूरी दी गई. भारत नेट प्रोजेक्ट के लिए 19 हजार करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी मिली है. 

राहत पैकेज को मंजूरी

कैबिनेट मीटिंग में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, दो दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड के कारण 6 लाख 28 करोड़ की मदद का जो खाका बताया था उसे आज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, पहले की सरकारें जो घोषणा करती थीं उसे कई दिनों बाद लागू करती थीं लेकिन मोदी सरकार ने इसे जल्द लागू कर दिया.

बिजली, इंटरनेट, DAP सब्सिडी के लिए बजट

केंद्रीय मंत्री ने कहा, जून से नवंबर तक सरकार ने मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है. इस योजना के तहत इस बार मई से नवम्बर तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा इसके लिए 93 हजार करोड़ रुपये घोषित किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने बताया, DAP खाद, यूरिया का दाम नहीं बढ़े इसके लिए 14 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है. गांव में ब्रॉडबैंड सुविधा के लिए 19 हजार करोड़ दिए हैं. 97 हजार करोड़ रुपये बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए, 1 लाख 22 हजार करोड़ रूपये एक्सपोर्ट सुविधा के लिए दिए गए हैं. ये आत्मनिर्भर भारत का चौथा पैकेज है जो कि तुरंत प्रभाव से लागू होगा.

गांव-गांव पहुंचेगा इनफॉर्मेशन हाइवे

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, हर गांव तक इनफॉर्मेशन हाइवे पहुंचे उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. पिछले 15 अगस्त को देश के 6 लाख गावों में ऑप्टिकल ब्रॉडबैंड लाने का लक्ष्य रखा था. आज हम 1 लाख 56 हजार गावों में पहुंच चुके हैं. देश के सोलह राज्यों में भारत नेट को PPP मॉडल के तहत लागू किया है. तीस साल के लिए एग्रीमेंट कर रहे हैं, जिसमें हम पूरा नेटवर्क दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा, गावों में भी टेलीमेडिसिन की सुविधा जाएगी. देश के गावों में बच्चों के लिए अच्छी कोचिंग की व्यवस्था होगी. एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट होगा.

यह भी पढ़ें: पेरेंट्स पहुंचे फीस माफ करवाने, मंत्री बोले- '...मर जाओ', VIDEO वायरल

भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत फंड को मंजूरी

देश में गांव-गांव तक इंटरनेट से जोड़ने के लिए भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत फंड को भी मंजूरी दी गई..भारत नेट प्रोजेक्ट के लिए 19 हजार करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी मिली है. बता दें कि, इस प्रोजेक्ट के जरिए सरकार देश के हर ग्राम पंचायत को ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोड़ रही है.

(Input: ANI)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news