PM Modi: मोदी ने शहबाज शरीफ को बधाई देते हुए आतंकवाद से मुक्ति की बात कही
Advertisement
trendingNow11149815

PM Modi: मोदी ने शहबाज शरीफ को बधाई देते हुए आतंकवाद से मुक्ति की बात कही

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने शहबाज शरीफ को बधाई देते हुए कहा कि भारत क्षेत्र में आतंकवाद से मुक्ति और शांति चाहता है. 

PM Modi: मोदी ने शहबाज शरीफ को बधाई देते हुए आतंकवाद से मुक्ति की बात कही

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि भारत (India) क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो. 

  1. मोदी ने पाकिस्तान के नए पीएम को दी बधाई
  2. शांति और आतंकवाद मुक्त होने की बात कही
  3. ट्विटर पर दी शहबाज शरीफ को शुभकामना

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट

मोदी ने ट्वीट (Tweet) किया, 'मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री (Pakistan New Prime Minister) चुने जाने पर बधाई.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें.' 

ये भी पढें: शरजील इमाम की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने माना दंगे पूर्वनियोजित थे

शहबाज शरीफ ने ली शपथ

शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ (Oath) ली, जिससे राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो गई. अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) के जरिए इमरान खान (Imran Khan) के अपदस्थ होने के बाद शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने हैं. 

ये भी पढें: डॉक्टर ने 6 साल के बच्चे को दी नई जिंदगी, फेफड़े से निकाला दांत

शहबाज शरीफ ने कही ये बात

पाकिस्तान (Pakistan) की सियासत में उठापटक के बीच शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि आज सर्वशक्तिमान ने पाकिस्तान और देश के 22 करोड़ लोगों को बचाया है.

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news