PM मोदी शनिवार को करेंगे श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के साथ ऑनलाइन शिखर वार्ता
Advertisement
trendingNow1753017

PM मोदी शनिवार को करेंगे श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के साथ ऑनलाइन शिखर वार्ता

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'ऑनलाइन शिखर वार्ता दोनों नेताओं को श्रीलंका में संसदीय चुनावों के बाद और दोनों देशों के समय की कसौटी पर खरे उतरे संबंधों के संदर्भ में द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक ढांचे की व्यापक समीक्षा करने का अवसर देगी.'

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनके श्रीलंकाई समकक्ष महिन्दा राजपक्षे (Mahendra Rajpakshe) शनिवार 26 सितम्बर को ऑनलाइन शिखर वार्ता करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि शिखर वार्ता दोनों नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक ढांचे की व्यापक समीक्षा करने का अवसर देगी.

  1. राजपक्षे की पार्टी ‘श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट’ ने पिछले महीने संसदीय चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल
  2. भारत लगातार द्विपक्षीय राष्ट्र में तमिल समुदाय की आकांक्षाएं पूरी करने की वकालत करता रहा है
  3. श्रीलंका में लंबे समय से चल रहे तमिल मुद्दे के भी वार्ता में उठाए जाने की उम्मीद है

कई मुद्दों पर विचार-विमर्श 
उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेता आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और गहरा करने, समग्र रक्षा और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने और श्रीलंका में भारत की विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. श्रीलंका में लंबे समय से चल रहे तमिल मुद्दे के भी वार्ता में उठाए जाने की उम्मीद है. भारत लगातार द्विपक्षीय राष्ट्र में तमिल समुदाय की आकांक्षाएं पूरी करने की वकालत करता रहा है.

ये भी पढ़े- Exclusive : जया साहा ने श्रद्धा कपूर के लिए किया था इस खास Drug का इंतजाम

द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक ढांचे की समीक्षा
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'ऑनलाइन शिखर वार्ता दोनों नेताओं को श्रीलंका में संसदीय चुनावों के बाद और दोनों देशों के समय की कसौटी पर खरे उतरे संबंधों के संदर्भ में द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक ढांचे की व्यापक समीक्षा करने का अवसर देगी.’ राजपक्षे की पार्टी ‘श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट’ के पिछले महीने संसदीय चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने के बाद, उन्होंने श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला है. (इनपुट भाषा) 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news