कोरोना की खौफनाक रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 28 हजार से ज्यादा नए केस; 551 की मौत
Advertisement
trendingNow1709918

कोरोना की खौफनाक रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 28 हजार से ज्यादा नए केस; 551 की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 551 लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना की खौफनाक रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 28 हजार से ज्यादा नए केस; 551 की मौत

नई दिल्ली: देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 28 हजार 637 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 8 लाख 49 हजार 553 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में शनिवार को 28 हजार 637 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 551 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 8 लाख 49 हजार 553 मामले हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 5,34,620 हो गई है जबकि देश में 2,92,258 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं.

अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 62.93 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोविड-19 के मामले 26,000 से ज्यादा सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: राजभवन के 16 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, 100 का हुआ टेस्ट; मचा हड़कंप

पिछले 24 घंटे में जिन 551 लोगों की मौत हुई हैं, उनमें 223 महाराष्ट्र से, 70 कर्नाटक से, 69 तमिलनाडु से, 34 दिल्ली से, 26 पश्चिम बंगाल से, 24 उत्तर प्रदेश से, 17 आंध्र प्रदेश से, 12 बिहार से, 10-10 गुजरात और जम्मू-कश्मीर से, नौ तेलंगाना से, आठ-आठ असम और पंजाब से और सात हरियाणा से हैं.

VIDEO...

मध्य प्रदेश और राजस्थान में छह-छह लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ओडिशा में पांच, गोवा में तीन, केरल में दो और पुडुचेरी और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

वहीं अब तक हुई कुल 22,674 मौतों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 10,116 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में 3,334 मौत, गुजरात में 2,032, तमिलनाडु में 1,898, उत्तर प्रदेश में 913, पश्चिम बंगाल में 906, मध्य प्रदेश में 644, कर्नाटक में 613 और राजस्थान में 503 लोगों की मौत हुई है.

तेलंगाना में इस बीमारी से अब तक 348, आंध्र प्रदेश में 309, हरियाणा में 297, पंजाब में 195, जम्मू-कश्मीर में 169, बिहार में 131, ओडिशा में 61, उत्तराखंड में 46, असम में 35 और केरल में 29, झारखंड में 23, पुडुचेरी में 18, छत्तीसगढ़ में 17, गोवा में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, चंडीगढ़ में सात, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और त्रिपुरा में दो-दो और लद्दाख में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं.

संक्रमण के सर्वाधिक 2,46,000 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 1,34,226, दिल्ली में 1,10,921, गुजरात में 40,941, उत्तर प्रदेश में 35,092, कर्नाटक में 36,216 और तेलंगाना में 33,402 मामले हैं.

वहीं पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 28,453, आंध्र प्रदेश में 27,235, राजस्थान में 23,748, हरियाणा में 20,582 और मध्य प्रदेश में 17,201 हो गए हैं.

असम में संक्रमण के 15,536 मामले, बिहार में 15,373, ओडिशा में 12,526 और जम्मू-कश्मीर में 10,156 मामले हैं. पंजाब में 7,587 जबकि केरल में 7,438 मामले हैं.

छत्तीसगढ़ में कुल 3,897 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि झारखंड में 3,613, उत्तराखंड में 3,417, गोवा में 2,368, त्रिपुरा में 1,949, मणिपुर में 1,593, पुडुचेरी में 1,337, हिमाचल प्रदेश में 1,182 और लद्दाख में 1,077 लोग संक्रमित हैं.

नागालैंड में कोविड-19 के 748, चंडीगढ़ में 555 और दादरा और नगर हवेली और दमन एवं दीव में मिलाकर 471 मामले हैं.

अरुणाचल प्रदेश से 341 मामले, मिजोरम से 227, मेघालय से 207, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 163 जबकि सिक्किम से 151 मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news